साल 2016 का आईपीएल शुरू होने के वक्त विराट कोहली के नाम एक भी टी-20 शतक नहीं था। लेकिन किसे पता था कि इस एक सीजन में ही विराट पुरानी सारी कसक पूरी कर देने वाले हैं। सीजन में तीन शतक जड़ चुके विराट ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर जोरदार शतक लगाया। विराट की टीम को भी इस शतक के दम पर जोरदार जीत मिली।
बारिश के कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 15 कर दी गई थी। किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी को उतारा। विराट ने अपने पिछले शतक के वक्त जिस तरह की साझेदारी एबी डिविलियर्स के साथ की थी, वैसी ही इस मैच में भी की। लेकिन इस बार उनके साथी रहे विस्फोटक क्रिस गेल। गेल-कोहली ने चौथे-पांचवें ओवर में 18, छठे ओवर में 10, सातवें ओवर में 19, आठवें ओवर में 11, नौवें-दसवें ओवर में 18 रन ठोके। 11वें ओवर में गेल ने तीन छक्के जड़े, पर इसी ओवर में वो आउट भी हो गए। गेल ने 32 गेंद पर 73 रन बनाए। विराट इस दौरान 28 गेंद पर अर्द्धशतक पूरा कर चुके थे। एबी इस मैच में जीरो पर आउट हो गए, लेकिन विराट का कहर जारी रहा। 13वें ओवर में विराट ने लगातार तीन चौके जड़े। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर कोहली ने सीजन में अपना चौथा शतक भी पूरा कर लिया। इसी ओवर में आउट होने से पहले कोहली ने 12 चौके और आठ छक्के की मदद से 50 गेंद पर 113 की बेमिसाल पारी खेली। आरसीबी ने 15 ओवर में 14.06 के रनरेट से 211 रन का पहाड़ खड़ा किया। दोबारा बारिश के कारण कुछ देर खेल रुका और किंग्स को 14 ओवर में 203 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इस बड़े स्कोर के दबाव के बीच पंजाब 120 रन तक ही पहुंच सकी। आरसीबी ने 82 रन से जोरदार जीत हासिल की और विराट कोहली एकबार फिर मैच के हीरो रहे।