आईपीएल 2018 शुरू होने में अब 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में हम आपको आईपीएल से जुड़ा एक ऐसा दिलचस्प रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते हों। आइये जानते हैं आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीमों के बारे में
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पांचवे स्थान पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 10 मई 2015 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एबी डीविलियर्स की नाबाद 133 रन की तूफानी पारी की बदौलत 235 रन का स्कोर खड़ा किया। डीविलियर्स ने 82 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 133 रन बनाए। टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए नाबाद 82 रन बनाए। कोहली ने 50 गेंदों का सामना करते हुए मैच में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर हैं। चेन्नई की टीम ने 19 अप्रैल 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। चेन्नई की ओर से माइक हसी ने महज 54 गेंदों में 8 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 3 अप्रैल 2010 को खेले गए मैच में आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 246 रन बनाए थे। चेन्नई की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 56 गेंदों का सामना करते हुए 127 रन ठोक डाले। मैच में मुरली विजय ने 8 चौके और 11 छक्के लगाए।
चेन्नई सुपर किंग्स
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर हैं। आरसीबी ने 14 मई 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 248 रन बनाए थे। आरसीबी की ओर से इस मैच में एबी डीविलियर्स ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी। डीविलियर्स ने इस पारी में 12 छक्के और 10 चौके लगाए। वहीं विराट कोहली ने 109 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टॉप पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाये थे। इस मैच में आरसीबी की ओर से क्रिस गेल ने महज 66 गेंदों में 175 रन की धुआंधार पारी खेली थी। गेल की इस पारी में 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे। गेल के विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर