बेंगलुरु में हुए आईपीएल नीलामी 2018 का आज आखिरी दिन था। जिसमें पंजाब ने क्रिस गेल को खरीदकर अभी को हैरान कर दिया। पहले दिन किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल नीलामी में आक्रामक खरीददारी करते हुए डेविड मिलर, केएल राहुल, आरोन फिंच जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी ओर शामिल किया है, वहीं दूसरे दिन पंजाब ने चतुराई से नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया और एक अच्छी टीम खरीदी। जानें पंजाब ने कुल मिलाकर कितने खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया:
अनिल कुंबले ने नीलामी से पहले एमएस धोनी को आगाह किया था कि वह चाहकर भी आर आश्विन को नहीं खरीद पाएंगे, इस नीलामी में हुआ भी यही, दो करोड़ बेस प्राइज वाले इस स्पिनर को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.60 करोड़ में खरीदा।
आर अश्विन
आईपीएल नीलामी में अनुमान और उम्मीद एक तरफ रह गए और मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल युवराज सिंह को बेस प्राइस में ही किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया। इसकी वजह युवराज सिंह का टीम इंडिया से बाहर होना माना जा रहा है।
युवराज सिंह
किंग्स इलेवन पंजाब ने भारतीय बल्लेबाज़ करुण नायर के लिए सबसे महंगी बोली 5.60 करोड़ रुपये लगाकर अपने कैंप में शामिल किया। करुण नायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।
करुण नायर
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ी बोली लगाते हुए 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछली बार आरसीबी का हिस्सा रहे केएल राहुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
केएल राहुल
विस्फोक बल्लेबाज़ डेविड मिलर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ रुपये में राइट टू मैच के तहत रिटेन किया है। इस अफ़्रीकी बल्लेबाज़ का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था।
डेविड मिलर
ऑस्ट्रेलिया के धुंरधर बल्लेबाज़ आरोन फिंच को 6.2 करोड़ रूपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया है। फिंच का बेस प्राइस 1.5 करोड़ था और फिंच ने अपना पिछला सीजन गुजरात लांयस की ओर से खेला था।
आरोन फिंच
मार्कस स्टोइनिस को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.2 करोड़ रूपये में राइट टू मैच के तहत रिटेन किया है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
मार्कस स्टोइनिस
आरीसीबी से खेल चुके सलामी बल्लेबाज़ मंयक अग्रवाल का बेस प्राइस 20 लाख रूपये था। इस साल के रणजी ट्रॉफी में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं। जिसे देखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 1 करोड़ रूपये में उन्हें खरीदा है।
मंयक अग्रवाल
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल नीलामी से पहले अक्षर पटेल को 12.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
अक्षर पटेल
यूपी के बल्लेबाज़ अक्षदीप नाथ को पंजाब ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है।
अक्षदीप नाथ
अंकित सिंह राजपूत को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है।
अंकित सिंह राजपूत
बंगाल के बल्लेबाज़ मनोज तिवारी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है।
मनोज तिवारी
मुजीब जादरन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में अपनी ओर शामिल किया है।
मुजीब जादरन
क्रिस गेल को पंजाब ने 2 करोड़ रूपये में खरीद लिया है।
क्रिस गेल
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन डवारशुईस को किंग्स इलेवन पंजाब ने 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा है।
बेन डवारशुईस
पिछली बार एसआरएच के लिए खेलने वाले बरिंदर की घर वापसी हुई है, उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा है।
बरिंदर सरन
पिछले सीजन में एंड्रू टाई को पंजाब ने मोटी रकम 7.2 करोड़ रुपये चुकाकर खरीदा है।
एंड्रू टाई
प्रदीप साहु को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है।
प्रदीप साहू
मयंक डागर को पंजाब ने 20 लाख रूपये में खरीदा है।
मयंक डागर
मोहित शर्मा को पंजाब ने रिटेन किया है, वह पिछली बार भी पंजाब के लिए खेले थे।
मोहित शर्मा