आईपीएल के नए सीजन के लिए रिटेन खिलाड़ियों के लिस्ट जारी होने के बाद नीलामी से पहले सभी दिग्गज़ खिलाड़ियों ने अपने बेस प्राइज का खुलासा कर दिया है। आईपीएल के नियमों के मुताबिक कैप्ड खिलाड़ी अपनी बेस प्राइस तय कर सकते हैं, जो 50 लाख, 1 करोड़, 1.5 करोड़ और 2 करोड़ रुपये तक हो सकती है। आईये जानते हैं भारत के दिग्गज़ खिलाड़ियों में शुमार गौतम गंभीर, युवराज सिंह समेत कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का क्या है बेस प्राइज़।
केकेआर को दो बार खिताब दिलवाने वाले गौतम गंभीर को इस बार टीम ने रिटेन नहीं किया है। उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है।
गौतम गंभीर
पिछले सीजन काफी समय बाद गुजरात लांयस ने इरफान पठान को अपनी टीम में शामिल किया था। इरफान पठान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, पिछली बार भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। इस बार उनका बेस प्राइज 75 लाख रुपये है।
इरफान पठान
टीम इंडिया की ओर से लगातार विकेट लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले युजवेंद्र चहल को बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने इस बार रिटेन नहीं किया है लेकिन उनका बेस प्राइज भी बाकि दिग्गज़ खिलाड़ियों की तरह 2 करोड़ रुपये है।
युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के सिक्सर सिंग युवारज सिंह बेहतरीन फॉर्म में हैं। सनराइजर्स हैदराबाद से पिछले सीजन खेल चुके युवराज सिंह ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा है।
युवराज सिंह
आईपीएल के पहले सीजन में ही केकेआर की ओर से अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाने वाले न्यूजीलैंड के मैक्कुलम से हरकोई वाकिफ है। मैक्कुलम ने पिछले साल गुजरात लांयस से खेला था जहां उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा। इस साल उनका बेस प्राइज़ 2 करोड़ है।
ब्रेंडन मैक्कुलम
यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि इस बार बैंगलोर ने हैरतअंगेज फैसला लेते हुए टीम के कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स समेत एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले सरफराज़ खान को रिटेन किया है। नीलामी के लिए गेल ने अपना बेस प्राइज़ 2 करोड़ रखा है।
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंड ड्वेन ब्रावो ने अपना पिछला सीजन गुजरात लांयस की ओर से खेला था। हालांकि चोट के कारण को काफी मैच नहीं खेल पाए थे। नीलामी के दौरान उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये होगा।
ड्वेन ब्रावो
आईपीएल के इतिहास में हरभजन सिंह पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें नीलामी से होकर गुजरना होगा। इससे पहले वह 10 वर्ष तक लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। उनका बसे प्राइज भी 2 करोड़ रुपये है।
हरभजन सिंह
मुंबई इंडियंस के बेहतरीन ऑलराउंडर कीरॉन पोलार्ड को भी इस बार टीम ने रिटेन नहीं किया है। गेंद और बल्ले से कहर बरपाने वाले इस खिलाड़ी का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है।
कीरॉन पोलार्ड
लंबे समय से केकेआर की ओर से खेल तूफानी बल्लेबाज़ युसूफ पठान का बेस प्राइज भले 50 लाख हो लेकिन रॉकेट की तरह गेंद को बांउड्री के बाहर भेजने वाले इस खिलाड़ी पर नोटों की बरसात हो सकती है।
युसूफ पठान