आईपीएल के इतिहास में सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक है राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया एक ऐसा मैच जिसमें मैच जो टाई हो जाने के बाद सुपर ओवर में भी टाई हो जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग सात के मुकाबले में राजस्थान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नाइट राइडर्स के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके। कप्तान गौतम गंभीर (45) और सूर्य कुमार यादव (31) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका। अंतिम ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और मैच टाई हो गया। जिसके बाद जीत का फैसला सुपर ओवर के जरिये होना था। सुपर ओवर में केकेआर ने जेम्स फॉकनर के ओवर में दो विकेट पर 11 रन बनाए, जिसमें मनीष पांडे ने एक छक्का जड़ा। राजस्थान को 12 रन का लक्ष्य मिला, जिसने सुनील नारायण के ओवर में बिना विकेट गंवाकर 11 रन बनाकर भी मैच जीत लिया, क्योंकि उनकी बाउंड्री की संख्या केकेआर से ज्यादा थी।
https://www.youtube.com/watch?v=1ty3Imd7_TI