एक तरफ जहां विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। वहीं, एक बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो हुबहू कोहली के नक़्शेकदम चल रहे हैं। इस बल्लेबाज का नाम है मयंक अग्रवाल। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचाया हुआ है। मयंक अग्रवाल ने अपने बल्ले से वो रिकॉर्ड बनाए हैं, जो बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाज भी नही कर पाए।
इसी महीने की शुरुआत में मयंक ने महाराष्ट्र के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे और आखिर तक आउट नहीं हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने 304 रन बनाकर इतिहास रच डाला। इस तिहरे शतक के बाद मयंक कहां रुकने वाले थे। चाहे दिल्ली की टीम हो या उत्तर प्रदेश, मयंक ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। मयंक ने इस सीजन छह मैच खेले हैं। 10 पारियों में उनके बल्ले से 1064 रन निकल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं। इनमें से तीन शतक पिछली तीन लगातार पारियों में आए हैं।
आपको बता दें, एक रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर वी.वी.एस लक्ष्मण के नाम है। साल 1999 के सीजन में लक्ष्मण ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए शानदार 1415 रन ठोके थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने 2015 के सीजन में 1321 रन बनाए थे। आकड़ों के हिसाब से इस समय मयंक नौवें नंबर पर हैं।

मयंक के इस शानदार फॉर्म ने अजिंक्य रहाणे को टेंशन में डाल दिया है। बता दें, रहाणे एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर हैं। रहाणे ने 2008-09 के सीजन में 1089 रन बनाए थे। फिलहाल, कर्नाटक ने ग्रुप ‘ए’ में शीर्ष पायदान पर हैं और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। मयंक के पास रहाणे सहित लक्ष्मण के रिकॉर्ड को तोड़ना का अच्छा मौका है।