11 फरवरी 1973 में क्राइस्टचर्च के लंकास्टर पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूज़ीलैंड ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। जबकि कीवी टीम को टेस्ट खेलने का दर्जा 1930 में ही मिल गया था। कीवी टीम ने 739 वनडे और 424 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान इस छोटे से देश ने विश्व क्रिकेट को कई बेहतरीन बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दिए हैं। जिसमें मार्टिन क्रो, स्टीफन फ्लेमिंग, डेनियल वेटोरी, नाथन एस्टल, डेरल टफी, कायल मिल्स, ब्रेंडम मैकुलम और शेन बांड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस लेख में हम आपको कीवी टीम की तरफ से टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं:
न्यूज़ीलैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे दिवंगत दिग्गज मार्टिन क्रो ने 21 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाएं हैं। क्रो ने 77 टेस्ट और 143 वनडे मैचों में क्रमश: 17 और 4 शतक बनाएं हैं।
मार्टिन क्रो, 21 शतक
ब्रेंडम मैकुलम ने 101 टेस्ट मैचों में 12, 260 वनडे मैचों में 5 और 71 टी-20 मैचों में 2 शतक बनाएं। कुल मिलाकर उनके नाम 19 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।
ब्रेंडम मैकुलम, 19 शतक
मौजूदा कीवी कप्तान केन विलियम्सन के नाम 28 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं। जिसमें 63 टेस्ट मैचों में 17 और 125 वनडे मैचों में 11 शतक उनके नाम दर्ज हैं।
केन विलियम्सन, 28 शतक
कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शतक रॉस टेलर ने 35 शतक बनाएं हैं। टेलर ने 83 टेस्ट और 203 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में 17 और वनडे में उनके नाम 18 शतक दर्ज हैं।
रॉस टेलर, 35 शतक
90 और शुरुआती 2000 के दशक में न्यूज़ीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के बाद नाथन एस्टल कीवी टीम के अहम बल्लेबाज़ हुआ करते थे। उन्होंने 81 टेस्ट और 223 वनडे मैचों में क्रमश: 11 और 16 शतक बनाएं हैं।
नाथन एस्टल, 27 शतक