आईपीएल सीजन 12 की नीलामी में खिलाडियों पर जमकर बोली लगाई गई। इस बोली में कई नए चेहरों को तरजीह दी गई। एक तरफ जहाँ बाकी सभी फ्रेंचाइजी नए प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपने पाले में लेने की कोशिश कर रही थी तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी पर पासा फेंका जो तीन साल पहले एक सड़क दुर्घटना में चोटिल हो, पैरों में प्लास्टर चढ़ाये कई महीने व्हील चेयर पर गुजार चुका था। आप सोच रहे होंगे कि आख़िर वो कौन ख़ुशनसीब खिलाड़ी हैं जिसे 4 करोड़ बीस लाख रुपये में ख़रीदा गया। वो एक कैरेबियाई खिलाड़ी है जो इससे पहले आईपीएल सीजन 10 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल चुके हैं। हम बात कर रहे है, निकोलस पूरन की जो आईपीएल सीजन 12 में अपना जलवा दिखने जा रहे हैं।

Picture Source :- Instagram /
चोटिल होने से लेकर ठीक होने तक का सफर
कहा जाता है, ट्रेनिंग से कौवा स्थित अपने घर लौटते समय निकोलस की कार को ओवरटेक करने की कोशिश करती एक अनजान कार के टकरा के जाने से उनका दाहिना पैर बुरी तरह चोटिल हो गया, चोट इतनी गहरी थी उनका पैर जगह से हिल नहीं पा रहा था। एक पल मानो उन्हें ऐसे लगा कि क्रिकेट में दोबारा वापसी करना मुश्किल होगा। मजबूत इरादे वाले निकोलस ने हार नहीं मानी, दोबारा खेल के मैदान में वापसी की हर संभव कोशिश करने लगे। टखने में लगी गंभीर चोट को ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत की, जल्दी ठीक होने के लिए दो सर्जरी भी की गयी। सर्जरी के बाद जैसे तैसे चलने की कोशिश करने लगे। इसके बाद थेरेपी का भी सहारा लिया,वाकिंग की। अनुभवी चिकत्सकों की देख रेख में जल्द ही अच्छे परिणाम दिखने लगे। इस तरह निकोलस की मेहनत रंग लाई और 6 महीने बाद जाकर अपने पैरों पर खड़े हो सके।

Picture Source :- mumbaiindians.com
23 वर्षीय कैरेबियाई खिलाड़ी ने खुद को निराश नहीं होने दिया, पूरी तरह ठीक होने के बाद अपनी परफॉर्मेंस को बरकरार रखा जिसका नतीजा ये रहा कि महज 75 लाख की बेस प्राइस होने के बाद भी उन्हें 4 करोड़ 20 लाख जैसी शानदार रकम में ख़रीदा गया। आपको बता दें निकोलस वेस्ट इंडीज के कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में रेड स्टील के लिए खेलते है। साल 2014 के सीपीएल सीजन में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे है। इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने अपने लक्ष्य को पाने के लिए बेहद मेहनत की, कड़े प्रशिक्षण के बाद एक बार फिर आईपीएल 2019 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए कमर कस ली है, अब ये तो वक़्त ही बताएगा कि किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं।