साल 2017 अपने आखिरी पड़ाव में हैं। साल खत्म होने में अब बस दो हफ्ते ही शेष रह गए हैं। इस साल खेल जगत में कई सुनहरे पल देखने को मिले तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने नम आंखों से रिटायरमेंट ली। आइये एक नजर डालते हैं, ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस साल खेल को अलविदा कहा।
12 सर्जरी करवाने के बाद भी क्रिकेट खेलने की हिमाकत सिर्फ आशीष नेहरा ही कर सकते हैं। तकरीबन दो दशक भारत के लिए खेलने वाले आशीष नेहरा ने 1 नवंबर को क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
आशीष नेहरा
अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नाक में दम करने वाले सईद अजमल ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। लगभग दो सालों से उन्हें पकिस्तान टीम में जगह नहीं मिल रही थी।
सईद अजमल
बैलन डी ऑर जीत चुके ब्राजील के महान खिलाड़ियों में शुमार रिकार्डो काका ने 17 दिसंबर को संन्यास की घोषणा की। एक समय वह ब्राज़ील टीम क रीढ़ की हड्डी हुआ करते थे। लेकिन लंबे समय से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही थी।
रिकार्डो काका
जब भी इंग्लैंड फुटबॉल का जिक्र होगा। वेन रूनी का नाम हमेशा लिया जाएगा। 23 अगस्त को पूर्व इंग्लिश कप्तान ने इंटरनेशनल फुटबॉल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
वेन रूनी
गोलपोस्ट में दीवार की तरह खड़ा रहने वाले इटली के महान गोलकीपर ज्यानुलीइगी बफ़ोन ने नवंबर में फुटबॉल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
ज्यानुलीइगी बफ़ोन
रफ्तार का पर्याय बन चुके उसैन बोल्ट के करियर का अंत बड़ा दुखद रहा। मांसपेशी में खिंचाव के बोल्ट अपना आखिरी रेस पूरा नहीं कर सके। लेकिन, एथलेटिक्स में उनका अतुल्य योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
उसैन बोल्ट