क्रिकेट के सबसे शॉर्ट फोर्मेट और चौकों और छक्कों की बरसात वाली लीग एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन के लिए तैयार है। आईपीएल में जहां खिलाड़ियों के बीच सबसे तेज़ रन बनाने की होड़ लगी रहती है वहीं सभी फैंस के मन में यह भी सवाल होगा कि आखिर अब तक सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं। तो आईये जानते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े शतकवीर योद्धा के बारे में।
यूनिवर्सल बॉस के नाम से विख्यात क्रिस गेल को टी20 फार्मेट का सबसे घातक बल्लेबाज़ कहा जाता है। इनके बल्ले के सामने किसी भी गेंदबाज़ की धुनाई होना आम सी बात है। आईपीएल में 101 मैच खेल चुके क्रिस गेल के नाम 5 शतक हैं जिसके साथ वो इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
क्रिस गेल
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शुमार हैं। रन मशीन के नाम से विख्यात कोहली के अंदर रन बनाने की भूख कभी खत्म नहीं होती, फिर चाहे वो कोई भी फोर्मेट हो। आरसीबी के कप्तान कोहली के आईपीएल इतिहास पर नज़र डाले तो वह अबतक 149 मैचों में 4418 रन बना चुकें हैं और उनके नाम 4 शतक हैं।
विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के विध्वंसक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की बल्लेबाज़ी से हरकोई वाकिफ है। वॉर्नर किसी भी गेंदबाज़ के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं खासकर अगर टी20 मुकाबला हो। शुरुआत से ही प्रहार करके गेंदबाज़ों और विपक्षी टीम पर दवाब बनाने वॉर्नर आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने 40.54 से 4014 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले। वॉर्नर अपनी अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के नौवें संस्करण का खिताब भी दिला चुकें हैं।
डेविड वॉर्नर
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से चर्चित खिलाड़ी एबी डिविलियर्स किसी पहचान के मोहताज़ नहीं। मैदान के किसी भी कोने में गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजना इनके बांए हाथ का खेल है। आईपीएल में कोहली की अगुवाई में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले डिविलियर्स भी वॉर्नर की तरह तीन शतक मार चुकें हैं।
एबी डिविलियर्स
न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैक्कुलम इस लीग के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। आईपीएल के पहले सीजन में केकेआर की ओर से 158 रन की उनकी तूफानी पारी आजतक फैंस के जेहन में कैद है। दो शतक के साथ मैक्कुलम इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं।
ब्रेंडन मैक्कुलम