भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच से पहले पृथ्वी शॉ को टेस्ट कैप सौंपी गई और वह टेस्ट कैप पहनने वाले भारत के 293वें खिलाडी बने।
भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पारी को संभाला और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक लगाया। इस शतक के साथ ही पृथ्वी शॉ ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आईये एक नजर डालते हैं इस मैच में पृथ्वी शॉ द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर……
इससे पहले 18 साल के पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शानदार अर्धशतक जड़ा। वह डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं। पृथ्वी ने 56 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड अब्बास अली बेग (20 साल, 131 दिन) था।
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के 7वें और भारत के दूसरे दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज है। भारत के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ 17 साल 107 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। इसके साथ ही पृथ्वी डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। पृथ्वी शॉ से आगे उनके हमवतन शिखर धवन (85 गेंद) और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ (93 गेंद) हैं।
पृथ्वी शॉ
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ ( 18 साल, 329 दिन) दुनिया के चौथे और भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ये कारनामा बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल (17 साल और 61 दिन), जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा (17 साल 352 दिन) और पाकिस्तान के सलीम मलिक (18 साल 323 दिन) ने किया था।
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ