खेल प्रेमियों को जश्न मनाने के लिए साल 2019 पर्याप्त रहने वाला है। आईपीएल के समापन के फ़ौरन बाद आईसीसी वर्ल्ड कप आगाज होने जा रहा है। इसके मद्देनज़र दर्शकों को टीम इंडिया से उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस बार होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम के पास तजुर्बे की कोई कमी नहीं है। एक तरफ जहाँ महेंद्र सिंह धोनी का दमदार अनुभव है तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के मजबूत कंधे हैं जो टीम इंडिया को अपना तीसरा विश्व कप ख़िताब दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इन सब के बीच आपको टीम इंडिया से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं कि साल 2019 का आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय टीम विश्व की सबसे महँगी टीम है। अब आपके मन में यह सवाल ज़रूर उठा होगा कि किस बुनियाद पर भला टीम इंडिया सबसे महँगी टीम है। तो आपको बता दें कि टीम इंडिया की कुल कीमत तकरीबन 194 करोड़ है जो इस प्रकार से है।
बीसीसीआई के केंद्रीय करार से होती है मोटी कमाई

Picture Source :- AFP
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत सात-सात करोड़ रुपये की ए+ कैटेगरी में शामिल हैं। बीसीसीआई अपने टॉप ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये देता है। जबकि महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, और कुलदीप यादव पांच-पांच करोड़ रुपये की ए ग्रेड कैटेगरी में शामिल हैं। तो वहीं युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या बी ग्रेड की कैटेगरी में शामिल है जहाँ प्रत्येक खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपये दिए जाते हैं। दिनेश कार्तिक और केदार जाधव एक करोड़ की सी ग्रेड कैटेगरी में शुमार हैं। अगर इनके सालाना अनुबंध की बात करें तो इन खिलाड़ियों की कुल कीमत 62 करोड़ रुपये होती है।
आईपीएल की नीलामी की रकम

Picture Source :- Newsup2date
अगर बात करें आईपीएल नीलामी की तो विराट को 17 करोड़ रुपये तो रोहित और धोनी की कीमत 15-15 करोड़ रुपये है। राहुल और हार्दिक को 11-11 करोड़ रुपये तो भुवनेश्वर को साढ़े आठ करोड़, केदार जाधव को सात करोड़ 80 लाख, दिनेश कार्तिक को सात करोड़ 40 लाख, बुमराह और जडेजा को सात-सात करोड़ मिले हैं। बात करे टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की तो चहल को छह करोड़, कुलदीप को पांच करोड़ 80 लाख, शिखर को पांच करोड़ 20 लाख, शमी को चार करोड़ 80 लाख और विजय शंकर को तीन करोड़ 20 लाख रुपये की राशि मिली है। इस हिसाब से विश्व कप में शामिल टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आईपीएल की कुल कीमत देखी जाए तो यह 131.70 करोड़ रुपये के आस-पास पहुंचती है।
आईपीएल की नीलामी + केंद्रीय अनुबंध = 193.70 करोड़ रुपये
इस हिसाब से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बीसीसीआई से मिलने वाले केंद्रीय अनुबंध और आईपीएल नीलामी की कीमत को जोड़ा जाए तो 15 खिलाड़ियों की कुल कीमत 193.70 करोड़ रुपये होती है जो भारतीय टीम को विश्व की सबसे महँगी टीम बनाती हैं। इस टीम में हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास बीसीसीआई का कोई केंद्रीय अनुबंध नहीं होने पर भी उन्हें इस टीम में शामिल किया गया है।
विश्व कप के सभी खिलाड़ी आईपीएल की टीम से

Picture Source :- AFP
हालाँकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के चयन से पहले कहा था कि विश्व कप की टीम का चयन करते समय खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल में किया गया प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखेगा। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया के सभी 15 खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने वाली 8 टीमों में से 7 टीमों से चुना गया है। यहाँ एक नज़र डालेंगे टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों पर जो आईपीएल की विभिन्न टीमों से खेलते हैं। बात करें आईपीएल टीम की तो चेन्नई सुपरकिंग्स से धोनी, जडेजा और केदार तो मुंबई इंडियंस से रोहित, बुमराह और हार्दिक को चुना गया है।
किंग्स इलेवन पंजाब के दो खिलाड़ी राहुल और शमी तो कोलकाता नाइटराइडर्स से कुलदीप और कार्तिक को विश्व कप की टीम में तरजीह दी गई है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से विराट और चहल तो सनराइजर्स हैदराबाद से भुवनेश्वर और शंकर को मौका मिला है। दिल्ली कैपिटल्स के एक मात्र खिलाड़ी शिखर धवन को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की इकलौती ऐसी टीम है जिसके किसी खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़े :-2019 विश्व कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, जाने किन खिलाड़ियों को मिली जगह