अगर साल 2000 तक के क्रिकेट फैन्स ने वकार, वसीम, वॉल्श, वास को देखा है तो मॉडर्न क्रिकेट भी कह सकते हैं कि हमने डेल स्टेन को देखा है। स्टेन की तेजी, एक्युरेसी और मूवमेंट ने हर दिग्गज बैट्समैन को परेशान किया। ऐसा ही जबरदस्त स्पेल देखने को मिला था जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और महज 253 रन ही बना सकी। लेकिन स्टेन के सामने पाकिस्तान के लिए ये स्कोर भी नाकाफी साबित होने वाला था।
डेल ने चौथे ओवर में ही मोहम्मद हफीज को विकेट के पीछे कैच करा दिया। अगले ओवर में नासिर जमशेद को एलबीडब्ल्यू किया और फिर यूनुस खान को स्लिप में कैच करा पाक का टॉप ऑर्डर समेट दिया। सरफराज, सईद अजमल और राहत अली के लिए तो स्टेन के सामने टिकना ही मुश्किल था। स्टेन ने अपने आठ ओवर के स्पेल में छह विकेट उखाड़ दिए। पाक का हाल ये हुआ कि 30वें ओवर में ही टीम 49 रन पर ऑल आउट। स्टेन ने 8.1 ओवर में मात्र 8 रन देते हुए 8 मेडन सहित 6 विकेट हासिल किए।
स्टेन यहीं नहीं रुके। फोर्थ इनिंग में जब पाक 480 का टारगेट चेज करने उतरी, तो फिर स्टेन ने कहर ढा दिया। डेल ने पांच विकेट लिए, जिसमें नासिर जमशेद औऱ मिस्बाह भी शामिल थे। मैच में स्टेन ने कुल 11 विकेट लिए।