जिस दौर में पाकिस्तान की फास्ट बॉलिंग लाइनअप की दुनिया भर में तूती बोलती थी, उस वक्त वकार यूनिस इस ब्रिगेड की अहम कड़ी रहे। नेटवेस्ट सीरीज 2001 में वकार के कहर का गवाह बना इंग्लैण्ड। सीरीज के सातवें मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिं का फैसला किया। मैच की पहली बॉल पर ही वकार ने मार्क ट्रेस्कॉथिक का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। हेडिंग्ली में सन्नाटा पसर गया..लेकिन ये तो अभी शुरुआत थी।
सातवें ओवर में ही वकार ने निक नाइट को भी चलता कर दिया। अब तक इंग्लैण्ड भी समझ चुकी थी कि लीड्स की पिच वकार को रास आ रही है। एलेक स्टीवर्ट और माइकल वॉन ने डिफेंसिव स्ट्रैटजी अपनाने की कोशिश की, वो भी नहीं चली। वॉन दो रन बनाकर वकार का शिकार बने। कोलिंगवुड, शाह और कॉर्क वकार के पेस-मूवमेंट के आगे टिकने का दम ही नहीं दिखा सके। स्टीवर्ट भी 18 रन से आगे नहीं बढ़े। 19वें ओवर तक और 58 रन पर इंग्लैण्ड के सात विकेट गिर चुके थे..सारे वकार के खाते में। इंग्लैण्ड इन झटकों से उबर ही नहीं पाया और पूरी टीम 156 पर निपट गई। पाक ने मैच जीता।