दुनिया की सबसे ज्यादा मनोरंजक वाली लीग आईपीएल में बल्लेबाजों का जलवा रहता है। हालांकि दर्शकों को वह बल्लेबाज़ ज्यादा पसंद आते हैं, जिनके बल्ले से छक्के और चौके सबसे ज्यादा निकलते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम हम आपको ऐसे 7 बल्लेबाजों से मिला रहे हैं, जिन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा शतक ठोंके हैं:
आईपीएल के किंग माने जाने वाले क्रिस गेल ने इस लीग में सबसे ज्यादा 5 शतक ठोंके हैं। उन्होंने 101 मैचों की 100 पारियों में 41.20 के औसत से 3626 रन बनाएं हैं। जिसमें उनका 175 रन नाबाद उच्च स्कोर है।
क्रिस गेल, 5
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में जबर्दस्त फॉर्म में थे। जहां उन्होंने इस लीग में एक के बाद एक बेहतरीन पारियां खेली। कोहली के नाम 149 मैचों की 141 पारियों में 4 शतक दर्ज है। जबकि उनका उच्च स्कोर 113 रन का है।
विराट कोहली, 4
114 मैचों की 113 पारियों में डेविड वार्नर ने आईपीएल में अबतक तीन शतक बनाएं हैं। एसआरएच के कप्तान ने साल 2016 में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में भी अहम योगदान दिया है। उनका उच्च स्कोर 126 का है।
डेविड वार्नर, 3
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डीविलियर्स ने जब अपने रंग में होते हैं, तो उन्हें बल्लेबाज़ी करते देखना सबसे खुशनुमा पलों में से एक होता है। 129 आईपीएल मैचों की 118 पारियों में डीविलियर्स के नाम 3 शतक दर्ज है। जबकि 133 रन नाबाद उनका उच्च स्कोर है।
एबी डीविलियर्स, 3
आईपीएल का पहला सीजन और ब्रेंडम मैकुलम की वह पहली पारी जिसमें उन्होंने नाबाद 158 रन बनाकर इस लीग को मनचाही शुरुआत दिलाई थी। केकेआर और आरसीबी के बीच हुए इस मुकाबले के हीरो रहे मैकुलम ने इस लीग में दो शतक ठोंके हैं।
ब्रेंडम मैकुलम, 2
हैण्ड ऑय को-ओर्डिनेशन तकनीकी से बल्लेबाज़ी करने वाले भारत के धुरंधर बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने आईपीएल में 2 शतक ठोंके हैं। उन्होंने इस लीग में 104 मैचों की 104 पारियों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
वीरेंदर सहवाग, 2
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन ने आईपीएल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस लीग में उन्होंने 102 मैचों की 98 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए दो शतक भी ठोंके हैं।
शेन वाटसन, 2