आईपीएल के 11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। ये 7वीं बार है जब चेन्नई मे आईपीएल फाइनल का टिकट पक्का किया है। आइये जानते हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों के बारे में…..
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल में जगह पक्की करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। चेन्नई की टीम ने आईपीएल के इतिहास में 7 बार फाइनल में जगह बनाई है, जो कि एक रिकॉर्ड है। हालांकि सबसे ज्यादा फाइनल हारने का रिकॉर्ड भी चेन्नई के नाम दर्ज है। चेन्नई की टीम को 7 में से 4 फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा है।
चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई ने आईपीएल में 3 बार फाइनल में जगह बनाई और तीनों बार चैंपियन बनने में सफल रही। मुंबई इकलौती ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा आईपीएल के खिताब अपने नाम किए हैं।
मुंबई इंडियंस
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथे स्थान पर है। कोलकाता ने आईपीएल में 2 बार फाइनल में जगह बनाई है और दोनों ही बार खिताब अपने नाम किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीसरे स्थान पर हैं। आरसीबी की टीम आईपीएल के इतिहास में 3 बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई लेकिन तीनों ही बार खिताब नहीं जीत सकी। इस सीजन में आरसीबी प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलो