भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका की पहली पारी में केशव महराज को आउट करते ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय पेसर बन गए। आइए जानते है ऐसे भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा किया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसरों की लिस्ट में इशांत शर्मा 5वें नंबर पर हैं। साल 2007 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इशांत ने 33 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था।
इशांत शर्मा
इस लिस्ट में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ चौथे नंबर पर हैं। सााल 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलने वाले श्रीनाथ ने भारत की ओर से 30 टेस्ट मैचों में 100 विकेट झटके हैं। श्रीनाथ ने कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 236 विकेट चटकाएं हैं।
जवागल श्रीनाथ
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद शमी तीसरे नंबर पर हैं। मोहम्मद शमी ने 14 जनवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में केशव महाराज को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां विकेट पूरा किया। शमी ने 29वें टेस्ट मैच में ये कारनामा किया। इस दौरान 47 रन देकर 5 विकेट शमी का टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
मोहम्मद शमी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान दूसरे नम्बर पर हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे इरफान पठान ने 28 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। साल 2003 में टेस्ट डेब्यू करने वाले पठान ने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए हैं।
इरफान पठान
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव शीर्ष पर हैं। कपिल ने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किये। टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी कपिल देव 434 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं।
कपिल देव