आईपीएल 2018 के शुरू होने में अब बस 2 ही महीनें बाकी रह गए हैं। लेकिन आईपीएल को लेकर सरगर्मियां अभी से तेज होने लगीं हैं। यही वजह है कि क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी इस लीग का बेसर्बी से इंतजार कर रहे है। वैसे तो आईपील को धुआंधार बल्लेबाजी और चौकों-छक्कों के लिए जाना जाता है। लेकिन कई बार खिलाड़ी बिना कोई रन बनाए पवैलियन भी लौट जाता है। आज हम आपको ऐसा ही एक रिकार्ड बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते हो। आइये जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने का रिकार्ड दर्ज है।
कोलकाता राईडर्स की टीम को 2 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को इस फार्मेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। इसके बावजूद गंभीर आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। गंभीर 148 मैचों की 147 पारियों में कुल 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 124.60 के स्ट्राइक रेट से 4,132 रन बनाए हैं। उनके खाते में 31 अर्धशतक हैं और उनका सर्वोच्च 93 रन रहा है।
गौतम गंभीर
इस सूची में पार्थिव पटेल दूसरे नंबर पर हैं। पार्थिव आईपीएल में 119 मैचों की 117 पारियों में कुल 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 8 अर्धशतक लगाने वाले पार्थिव पटेल ने 117.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,981 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि पार्थिव आईपीएल में 6 टीमों की ओर से खेल चुके हैं।
पार्थिव पटेल
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में हरभजन सिंह पहले नंबर पर हैं। हरभजन मुंबई की ओर से खेलते हुए 136 मैचों की 84 पारियों में 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं। हालांकि भज्जी आईपीएल में 1 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
हरभजन सिंह
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में पीयूष चावला चौथे नंबर पर हैं। आईपीएल में कोलकाता और पंजाब की ओर से कुल मिलाकर 129 मैच खेल चुके पीयूष 11 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं।
पीयूष चावला
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मनीष पांडेय 5वें स्थान पर हैं। मनीष पांडेय 103 मैचों की 96 पारियों में 11 बार जीरो पर आउट हुए हैं। मनीष साल 2008 से 2017 के बीच आईपीएल में 4 टीमों की ओर से खेलते हुए 28.39 की औसत से 2215 रन बना चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि मनीष पांडे पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया था।
मनीष पांडेय