वनडे क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स से आप परिचित होंगे लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा रिकॉर्ड लेकर आए हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते हों। हम बात कर रहे हैं ऐसे क्रिकेटरों की जिनका वनडे करियर सबसे लम्बा रहा हैं। आइये जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे लंबा समय बिताया है।
वनडे क्रिकेट में सबसे लंबा समय बिताने वाले क्रिकेटरों में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। 18 दिंसबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले सचिन ने अपने पूरे वनडे करियर में 463 मैच खेले और 49 शतक की मदद से 18426 रन बनाए। सचिन का वनडे करियर 22 साल और 91 दिन तक चला। सचिन ने 18 मार्च 2012 को वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दिलचस्प बात ये रही कि सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना आखिरी मैच खेला और इस मैच में उन्होंने 52 रन की पारी खेली।
सचिन तेंदुलकर
वनडे क्रिकेट में सबसे लंबा समय बिताने वाले क्रिकेटरों में श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या दूसरे नंबर पर हैं। जयसूर्या का वनडे करियर 21 वर्ष और 184 दिन का रहा। यही वजह रही कि जयसूर्या वनडे क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन और 300 विकेट लेने में सफल रहे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। जयसूर्या ने अपने पूरे वनडे करियर में 445 मैच खेले।
सनथ जयसूर्या
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा चौथे स्थान पर हैं। 31 मार्च 1984 को डेब्यू करने वाले डी सिल्वा का वनडे करियर 18 साल 352 दिन तक चला। डी सिल्वा ने 18 मार्च 2003 को संन्यास की घोषणा की। वनडे क्रिकेट में डी सिल्वा के नाम 308 मैचों में 9284 रन दर्ज हैं।
अरविंदा डी सिल्वा
पाकिस्तान के मशहूर बल्लेबाज जावेद मियांदाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मियांदाद का वनडे करियर 20 साल 272 दिन तक चला। मियांदाद ने 11 जून 1975 को वनडे में डेब्यू किया वहीं 9 मार्च 1996 को अपना आखिरी मैच खेला। रिटायरमेंट से पहले मियांदाद ने 233 वनडे मैचों में 40 से ज्यादा की औसत से 7381 रन बनाए।
जावेद मियांदाद
वनडे क्रिकेट में सबसे लंबा समय बिताने वाले क्रिकेटरों में साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस 5वें स्थान पर हैं। कैलिस ने 9 जनवरी 1996 को अपने वनडे करियर की शुरुआत की और 18 वर्ष और 184 दिन के बाद 12 जुलाई 2014 को संन्यास ले लिया। इस दौरान कैलिस ने 328 मैचों में 11579 रन बनाए और 273 विकेट हासिल किये।
जैक कैलिस