आधुनिक क्रिकेट में जब हम सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों की बात करते हैं, तो स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, जोए रूट, केन विलियम्सन और हाशिम अमला का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डीविलियर्स की बात जब आती है, तो भले ही वह इस मण्डली में जगह न बना पाते हों, फिर भी वह बेजोड़ हो जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कमतर इसलिए आंका जाता रहा है, क्योंकि उनकी छवि एक विस्फोटक बल्लेबाज़ की रही है। लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसी पारियां खेली हैं, जो महान हैं। हाल ही में डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पोर्टएलिजाबेथ में 126 रन की पारी खेली है, जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन गए हैं। उनकी इस पारी की तारीफ क्रिकेट का हर जानकर कर रहा है। ऐसे में आपको ये जानना भी जरुरी है कि एबी ने इससे पहले कौन सी ऐसी पारियां खेली हैं, जो यादगार रहीं हैं:
साल 2008 हेडिंग्ले, लीड्स में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था। इस मैच के हीरो एबी ही रहे थे, उन्होंने इस मैच में 174 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को विजयी बनाया था।
इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में 174 रन की पारी
क्रिकेट में वापसी करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में साल 2008 में जीती थी। जिसमें पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था। इस मैच में एबी ने 106 रन नाबाद बनाये थे, जिसकी बदौलत प्रोटेस टीम ने 414 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में 106 रन की पारी
अहमदाबाद में हुए इस टेस्ट मैच में एबी ने शानदार 217 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत की पारी की हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा इस मैच में एबी ने हरभजन सिंह पर छक्का लगाया था, जो स्टेडियम के छत पर जा गिरा था और वह खुद जमीन पर गिर पड़े थे।
भारत के खिलाफ 2008 में 217 रन की पारी
डीविलियर्स ने साल 2010 में अबुधाबी में डीविलियर्स ने एक मैराथन पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 418 गेंदों में 278 रन बनाये थे। एबी की ये सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इनिंग भी है।
2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 278 रन नाबाद
33 रन की पारी कैसे सर्वश्रेष्ठ पारी हो सकती है, ये आप भी सोच रहे होंगे। लेकिन डीविलियर्स ने 33 रन की पारी खेलकर हारे हुए मैच को ड्रा में बदल दिया था। दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 430 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद प्रोटेस टीम 77 रन पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन 230 गेंदों में 33 रन बनाकर डीविलियर्स ने मैच के आखिरी दिन तक बल्लेबाज़ी की।
साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रन की पारी
इस मैच में डीविलियर्स ने 232 गेंदों में 116 रन की पारी खेली और प्रोटेस टीम को 231 रन की जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। जिससे सीरीज बराबरी पर खत्म हुई।
साल 2014 बनाम ऑस्ट्रेलिया 11 6 रन
डीविलियर्स ने ये पारी बेहद अहम समय पर खेली थी, विंडीज के सामने दक्षिण अफ्रीका के 157 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे। लेकिन एबी ने 148 रन बनाकर टीम का स्कोर 421 रन तक पहुंचा दिया। इस तरह प्रोटेस टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीतकर सीरीज भी 2-0 से अपने नाम किया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में 148 रन की पारी