आईपीएल में हमें तरह-तरह के खिलाड़ी देखने को मिलते हैं। कोई अपने अंदाज़ को लेकर मशहूर हुए तो कोई अपने अजीबो-गरीब एक्शन और शॉट्स को लेकर। फिर चाहे वो दिलशान का स्कूप शॉट हो या पीटरसन का अल्टी-पलटी शॉट । हालांकि इन मामलों में खिलाड़ी बच जाते हैं क्योंकि वे सिर्फ एक शॉट इस तरह का मारते हैं जो नागवार होता है लेकिन जब बात हो अजीबोगरीब एक्शन वाले बॉलर की तो मामला थोड़ा पेंचीदा हो जाता है।
कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान रॉयल्स टीम के आलराउंडर कोवेन कूपर के गेंदबाजी एक्शन पर गर्मा गया। राजस्थान और मुंबई के बीच खेले गए एक लीग मुकाबले के दौरान कोवेन कूपर द्वारा फेंके गए कुछ गेंदों का एक्शन संदिग्ध रहा था।
मुंबई के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में 2 विकेट लेने वाले कूपर के खिलाफ ऑन फील्ड अंपायर रोड टकर, के श्रीनाथ और थर्ड अंपायर एस रवि ने शिकायत की। त्रिनिदाद और टोबैगो के फास्ट बालर कोवेन कूपर राजस्थान के सबसे इकोनोमिकल गेंदबाजों में से एक रहे। इस मामले के बाद आईपीएल के संदिग्ध अवैध गेंदबाजी नीति के तहत कूपर आधिकारिक आकलन के हकदार बन गए।
इसके बाद उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच बीसीसीआई की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन कमिटी ने की। इस कमेटी की तरफ से उनके गेंदबाजी एक्शन पर शंका जाहिर की गई और इसके बाद आईपीएल में आगे खेलने की राह आसान नहीं रही। कूपर के गेंदबाजी एक्शन पर सबसे पहले जनवरी 2011 में ही सवाल उठे थे। हालांकि इसी साल अगस्त में उनकी गेंदबाजी एक्शन को सही करार दे दिया गया था। इसके बाद से कूपर वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा बनने का कोशिश कर रहे हैं।