इंडियन प्रीमियर लीग यूं तो पूरी तरह भारत में उपजी लीग है। लेकिन ऐसे भी मौके रहे हैं, जब ये इंडियन प्रीमियर लीग भारत की सीमा से बाहर जा पहुंचा है। आईपीएल के नौ सीजन में ऐसा दो बार हुआ है जब लीग के मैच किसी और देश में हुए।
पहला मौका रहा साल 2009 में। दरअसल इस साल अप्रैल-मई में आईपीएल के मैच देश में होने थे। लेकिन इसी बीच भारत में आम चुनाव की तारीख भी आ गई। आईपीएल और चुनाव की तारीख आपस में टकरा रही थी। ये दोनों इवेंट काफी बड़े थे। ऐसे में दोनों को एक साथ सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना सुरक्षा बलों, पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो सकता था। चुनाव जैसे संवेदनशील कार्यक्रम में कोई जोखिम भी नहीं लिया जा सकता था। ऐसे में आईपीएल को रद्द करना या उसे देश से बाहर शिफ्ट करना ही विकल्प था। आखिरकार आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट किया गया। दक्षिण अफ्रीका के सहयोग से सभी मैच वहां सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।
इसके बाद साल 2014 में एक बार फिर आईपीएल ने देश से बाहर का रुख किया। इस बार यूनाइटेड अरब अमीरात ने आईपीएल मैचों का लुत्फ लिया। यूएई में क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से कुछ मैच वहां कराने का फैसला किया गया था। ये फैसला सही साबित हुआ। यूएई में मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन भी हुआ और वहां के लोगों ने लीग को हाथों-हाथ भी लिया।