इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 2 में एक ऐसा भी सुपर ओवर है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता, सबसे सनसनीखेज और रोमांच से भरपूर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच टाई हो गया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने आई कोलकाता की टीम से क्रिस गेल और ब्रेंडन मैकुल्लम ने ‘सुपर ओवर’ में राजस्थान को 16 रनों की चुनौती दी । राजस्थान के तरफ से युसूफ पठान ने अकेले ही 2 छक्के, 2 रन और चौके के साथ मैच जीता दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=IxsXEH-c82Q