भारतीय क्रिकेट टीम में एक समय ऐसा भी था, जब कोई भी फैसला बिना महेंद्र सिंह धोनी की सलाह के नहीं लिया जाता था। क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर होने के साथ ही बेहतरनी रणनीतिकार भी हैं। यही कारण रहा कि उन्होंने जितने दिन भारतीय टीम की कमान संभाले रखी, उतने दिन भारतीय टीम को हर मामले में टॉप पर रखा और सभी बड़े टूर्नामेंट भी जिताए।
फिलहाल धोनी को लेकर एक सवाल सभी के ज़ेहन में उठता है कि जब वो क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह देंगे तो वो कौन विकेटकीपर बल्लेबाज़ होगा जो उनकी जगह लेगा। आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी की राह पर चलते हुए ही बेहतरीन विकेटकीपिंग के साथ ही शानदार बल्लेबाजी का नजारा भी पेश कर सकते हैं।
हम इस खिलाड़ी की प्रतिभा अक्सर आईपीएल के दौरान देखते हैं और उसे देखने के बाद हमें इस बात पर बिल्कुल भी शक नहीं रह जाता कि यह भारतीय टीम में फिट होने के बाद कमाल न कर सकें। घरेलू क्रिकेट में ईशान झारखंड की ओर से खेलते हैं। इसके साथ ही वह अंडर-19 वर्ल्डकप में साल 2016 में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं अब अगर इन्हें भारतीय टीम में शामिल करने के बारे में सोचा जाता है तो यह बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ ही कमाल की विकेट कीपिंग भी करने में सक्षम होंगे।
ईशान किशन
इनकी प्रतिभा पर तो बिल्कुल भी शक नहीं किया जा सकता है, इन्होंने अपने छोटे से करियर में ही अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में दो शतक जमा कर यह बात साबित भी कर दी है और वर्तमान में यह भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं, जो इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। आपको बता दें कि राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ ही टी-20 में अपना दूसरा शतक जमाया था। सलामी बल्लेबाज के रूप में आईपीएल में पंजाब की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कभी अपनी टीम को निराश नहीं किया और अगर इन्हें मौका मिले तो यह अच्छी विकेट कीपिंग के साथ ही शानदार बल्लेजाबी भी कर सकते हैं जिसे यह वर्तमान में साबित भी कर सरे हैं।
केएल राहुल
दिनेश कार्तिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका करियर उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता रहता है। दिनेश कार्तिक साल 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जिसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की थी। यही नहीं इस बार उन्होंने आईपीएल में भी कोलकाता की कमान संभालते हुए अच्छा खेल दिखाया था। अब अगर बात की जाए कि धोनी की गैरमौजूदगी में कौन खिलाड़ी भारतीय टीम की ओर से कमाल की विकेट कीपिंग कर सकता है तो उसके लिए दिनेश कार्तिक का नाम भी एक अच्छे विकल्प के रूप में दिया जा सकता है।
दिनेश कार्तिक
ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस बार के आईपीएल में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। यही नहीं इसके साथ ही पंत मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। यही कारण है कि अब इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग भी उठने लगी है। उनके लिए तो खुद महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने सिफारिश की है। ऋषभ पंत इतने प्रतिभावान खिलाड़ी हैं कि अगर महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में उन्हें किसी भी रूप में कमाल दिखाना हो तो वह इसमें कोई कोताही नहीं बरतेंगे।
ऋषभ पंत