क्रिकेट के खेल में अंपायरों की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है। उनका महत्वपूर्ण फैसला मैच के रुख को पलट देता है। आमतौर पर इस खेल में खिलाड़ियों और उनसे संबंधित तमाम बातों की चर्चा तो होती है लेकिन अंपायर की कहीं कोई बात नहीं होती। ऐसे में क्रिकेट के सबसे बड़े महासमर का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रहा है। ज़ाहिर सी बात है इतने बड़े महामुकाबले में अंपायरों का महत्व अहम किरदार निभा सकता है। इस बार होने वाले विश्वकप में आईसीसी ने एलीट पैनल ऑफ अंपायर में 16 बेहद अनुभवी अंपायरों का चयन किया गया है।
यहाँ हम देखेंगे कि इस विश्व कप में आईसीसी द्वारा किन अनुभवी अंपायरों को चयनित किया गया है तथा इन्हें कितना मेहनताना दिया जाता है और किस तरह इनकी तनख्वाह निर्धारित की जाती है। गौरतलब है कि आईसीसी ने टी20, वनडे और टेस्ट मैचों के लिए एक रकम निर्धारित कर रखी है। अंपायरों के अनुभव के आधार पर उन्हें सैलरी दी जाती है।
आईसीसी के एलीट पैनल ऑफ अंपायर में शामिल 42 वर्षीय सुंदरम रवि भारत के इकलौते अंपायर है। अक्टूबर 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच में अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत करने वाले रवि को आईसीसी की तरफ से सालाना $35000 (करीब 24,60,202 रुपये) वेतन मिलता है। इसके अलवा उन्हें आईसीसी वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 (1,54,641 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 (70,291 रुपये) और टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये) मिलते हैं। अब तक वो 33 टेस्ट, 42 वनडे और 18 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।
सुंदरम रवि (Picture Source: India TV)
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार धर्मसेना साल 1996 में श्रीलंकाई टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी हुआ करते थे। साल 2009 में अपने अंपायरिंग की शुरुआत करने वाले 48 वर्षीय धर्मसेना ने अब तक 60 टेस्ट, 95 वनडे और 22 टी20 इंटनेशनल मुकाबलों में अंपायरिंग की है। उन्हें आईसीसी की तरफ से वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें सालाना 24 लाख 60 हजार रुपये बतौर वेतन के रूप में मिलते हैं।
कुमार धर्मसेना (Picture Source: Sri Lanka Mirror)
साल 2011 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हंबनटोटा में एकदिवसीय मैच से अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत करने वाले 51 वर्षीय रुचिरा पल्लियागुरगे को 2 टेस्ट, 71 वनडे और 32 टी20 में अंपायरिंग करने का अनुभव है। उन्हें वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग के लिए $2200 (1,54,641 रुपये), टी-20 मैच में अंपायरिंग के लिए $1000 (70,291 रुपये) और टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए $3000 (2,10,874 रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर साल $45000 (31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में आईसीसी की तरफ से मिलते हैं।
रुचिरा पल्लियागुरगे (Picture Source: CricTracker.com)
पाकिस्तान के लिए 17 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके 50 वर्षीय अलीम डार आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल के अनुभवी सदस्यों में से एक हैं। 31 वर्ष की आयु में 16 फरवरी 2000 को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक दिवसीय मैच में अपना अंपायरिंग करियर शुरू करने वाले डार अब तक 125 टेस्ट, 200 वनडे और 43 टी20 में अंपायरिंग कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक आईसीसी की तरफ से उन्हें सालाना तक़रीबन $45000 (31,63,117 रुपये) दिए जाते हैं। इसके अलावा उन्हें टी-20 मैच में अंपायरिंग के लिए $1000 (70,291 रुपये), एकदिवसीय मैचों में $2200 (1,54,641 रुपये) तो टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए $3000 (2,10,874 रुपये) मिलते हैं।
अलीम डार (Picture Source: Green Team)
54 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अंपायर रॉड टकर ने अपने अंपायरिंग करियर में अब तक 67 टेस्ट, 78 वनडे और 35 टी20 मुकाबलों में अंपायरिंग की है। उन्हें आईसीसी की तरफ से सालाना तक़रीबन 31,63,117 रुपये बतौर वेतन दिया जाता है। इसके अलावा टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए उन्हें 2 लाख 10 रुपये, टी20 के लिए करीब 70,000 रुपये और अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में अंपायरिंग के लिए तक़रीबन 1,50,000 रुपये मिलते हैं।
रॉड टकर (Picture Source: CricTracker.com)
ऑस्ट्रेलिया के 53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर पॉल रीफेल ने साल 2002 में प्रथम श्रेणी के मैच से अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत की थी। अपने अनुभव के चलते साल 2008 में वो अंपायरों के आईसीसी इंटरनेशनल पैनल के सदस्य बने। पॉल को आईसीसी की तरफ से सालाना तक़रीबन $45000 (करीब 31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग के लिए $2200 (1,54,641 रुपये), टी20 मैच में $1000 (70,291 रुपये) और टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए पॉल को $3000 (2,10,874 रुपये) मिलते हैं। यहीं नहीं उन्होंने 43 टेस्ट, 61 एकदिवसीय मैचों के अलावा 16 टी20 मैचों में अपने अहम फैसले सुनाए हैं।
पॉल रीफेल (Picture Source: cricketvictoria.com.au)
ऑस्ट्रेलिया के अंपायर पॉल विल्सन साल 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के अंपायरों में से एक थे। अब तक उन्हें 23 एकदिवसीय और 11 टी20 में अंपायरिंग करने का अनुभव है। वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग के लिए उन्हें तकरीबन 1,50,000 रुपये मिलते हैं तो वहीं टी20 के लिए करीब 70,000 रुपये और टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए उन्हें 2,10,000 रुपये आईसीसी की तरफ से दिए जाते हैं।
पॉल विल्सन (Picture Source: Community Cricket - Cricket Australia)
55 वर्षीय अंपायर मराइस इरास्मस को दक्षिण अफ्रीका का सबसे अनुभव अंपायर माना जाता है। उन्होंने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टी20 मुकाबले से अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत की थी। अब तक 55 टेस्ट, 82 वनडे और 26 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके मराइस को वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 (1,54,641 रुपये), टी20 मैच के लिए $1000 (70,291 रुपये) और टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने के लिए $3000 (2,10,874 रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें सालाना $35000 (तक़रीबन 24,60,202 रुपये) सैलरी के रूप में आईसीसी की तरफ से मिलते हैं। यहीं नहीं बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए साल 2017 में वो आईसीसी अंपायर और लगातार दूसरे वर्ष डेविड शेफर्ड ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं।
मराइस इरास्मस (Picture Source: ICC Cricket)
इंग्लैंड पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर इयान गौल्ड को वेस्ट इंडीज में साल 2007 क्रिकेट विश्व कप के 3 मैचों के लिए नियुक्त किया गया था, जहां से उन्होंने अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत की थी। 74 टेस्ट, 135 एकदिवसीय और 37 टी20 में अंपायरिंग का अनुभव रखने वाले इयान को आईसीसी की तरफ से सालाना तक़रीबन 31,63,117 रुपये बतौर वेतन के रूप में दिए जाते हैं। इसके अलावा उन्हें अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में अंपायरिंग के लिए तक़रीबन 1,54,641 रुपये, टी20 मैच में अंपायरिंग के लिए करीब 70,000 रुपए और टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए उनको 2,10,000 रूपये दिए जाते हैं।
इयान गौल्ड (Picture Source: Sportskeeda)
क्रिकेटर से अंपायर बने न्यूजीलैंड के 43 वर्षीय क्रिस गफाने को 27 टेस्ट, 60 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करने का तज़ुर्बा है। सितंबर 2010 में अंपायरिंग डेब्यू करने वाले क्रिस को सालाना करीब 31,63,117 रुपये बतौर वेतन मिलता है। इसके अलावा उन्हें वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग के लिए तकरीबन 1,50,000 रुपये, टी20 मैच में करीब 70,000 रूपये और टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए 2,10,000 रुपये आईसीसी की तरफ से मिलते हैं। गौरतलब है कि वो मौजूदा दौर में आईसीसी एलीट अंपायर पैनल के सदस्य हैं।
क्रिस गफाने (Picture Source: Stuff.co.nz)
साल 2006 में अंपायरिंग करियर की शुरुआत करने वाले इंग्लैंड के 39 वर्षीय माइकल गॉग ने अब तक 52 वनडे, 9 टेस्ट और 14 टी20 मैचों में अंपायरिंग की है। युवा अंपायर माइकल को आईसीसी की ओर से सालाना $45000 (31,63,117 रुपये) वेतन दिया जाता है। इसके अलावा टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए उनको 2 लाख 10 हज़ार रुपये, टी20 के लिए तक़रीबन 70 हज़ार और अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में अंपायरिंग के लिए तकरीबन डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं।
माइकल गॉग (Picture Source: Dunya News)
इंग्लैंड के 50 वर्षीय अंपायर नाइजेल लॉन्ग वर्तमान में ICC अंपायरों के एलीट पैनल के अहम सदस्य हैं। उन्हें आईसीसी की तरफ से सालाना $45000 (31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में दिए जाते हैं। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग के लिए उन्हें $2200 (1,54,641 रुपये), टी20 के लिए $1000 (70,291 रुपये) और टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए $3000 (2,10,874 रुपये) सालाना दिए जाते हैं। नाइजेल को 56 टेस्ट, 123 वनडे और 32 टी20 मैचों में अंपायरिंग करने का लंबा अनुभव है।
नाइजेल लॉन्ग (Picture Source: ESPNcricinfo.com)
त्रिनिदाद और टोबैगो के अनुभवी अंपायर जोइल विल्सन ने अब तक 13 टेस्ट, 58 वनडे और 26 टी20 मैचों में अपना महत्चपूर्ण फैसला दिया है। आईसीसी की तरफ से उन्हें वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 (1,54,641 रुपये), टी20 मैच के लिए $1000 (70,291 रुपये) और टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने के लिए $3000 (2,10,874 रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें सालाना $35000 रुपये (करीब 24,60,202 रुपये) सैलरी के रूप में मिलती है।
जोइल विल्सन (Picture Source: ESPNcricinfo.com)
क्रिकेटर से अंपायर बने इंग्लैंड के 55 वर्षीय रिचर्ड इलिंगवर्थ को अब तक 42 टेस्ट, 59 एकदिवसीय और 16 टी20 में अंपायरिंग करने का अनुभव है। आईसीसी की तरफ से उन्हें सालाना $35000 (करीब 24,60,202 रुपये) सैलरी दी जाती है। इसके अलावा उन्हें अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में अंपायरिंग के लिए $2200 (1,54,641 रुपये), टी20 मैच के लिए $1000 (70,291 रुपये) और टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने के लिए $3000 (2,10,874 रुपये) मिलते हैं।
रिचर्ड इलिंगवर्थ (Picture Source: India TV)
ऑस्ट्रेलिया के अंपायर ब्रूस ऑग्जेनफोर्ड ने पहली बार साल 2008 में इंटरनेशनल वनडे मैच में अंपायरिंग की थी। साल 2012 में उन्हें आईसीसी एलीट अंपायर पैनल में शामिल किया गया था। ब्रूस को भी आईसीसी सालाना तक़रीबन 31,63,117 रुपये बतौर वेतन देती है। इसके अलावा टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए उन्हें 2,10,000 रुपये, टी20 के लिए करीब 70,000 और अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में अंपायरिंग के लिए तक़रीबन डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं। उन्होंने अब तक 55 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैचों में अपने अनुभव का लोहा मनवाया है।
ब्रूस ऑग्जेनफोर्ड (Picture Source: Cricket Australia)
इंग्लैंड के 46 वर्षीय रिचर्ड केटलबरो ने अप्रैल 2002 में इंग्लैंड में अंपायरिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 58 टेस्ट, 78 एकदिवसीय और 22 टी20 में अंपायरिंग की है। उन्हें आईसीसी की ओर से सालाना $45000 (31,63,117 रुपये) वेतन दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में अंपायरिंग के लिए तक़रीबन 1,54,641 रुपये, टी20 मैच में अंपायरिंग के लिए करीब 70,000 और टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए उनको 2,10,000 रूपये दिए जाते हैं। गौरतलब है कि उन्हें नवंबर 2009 में ICCअंपायरों के पूर्ण अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल किया गया था।
रिचर्ड केटलबरो (Picture Source: sportstar.thehindu.com)
इसे भी पढ़े: साल 2019 का वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया है विश्व की सबसे महँगी टीम