इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी ) ने ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे सातवें पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 और महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। महिला टी20 वर्ल्ड कप 21 फरवरी से 8 मार्च 2020 तक खेला जाएगा तो वहीं पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 टूर्मामेंट ठीक सात महीनें बाद यानी 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। पहली बार इस वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। भारतीय पुरुष टीम, 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना पहला मैच खेलकर इस टूर्नामेंट में अपना आगाज करेगी तो वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में 21 फरवरी के दिन ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी।
It's now over to the men's! Here are the groups for the first round and Super 12 of the @ICC Men's #T20WorldCup 2020! pic.twitter.com/JBhCkXkUmx
— ICC T20 World Cup (@T20WorldCup) January 28, 2019
आईसीसी के अनुसार, 18 अक्टूबर से इस टूर्नमेंट की शुरुआत होगी और 15 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस टूर्नमेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों में किया जा रहा है। यह पहली बार होगा जब महिला और पुरुष टी20 विश्व कप अलग-अलग होंगे। अभी तक ये टूर्नमेंट एक साथ ही आयोजित होते थे। आपको बता दें महिला और पुरुष टी20 का फाइनल मैच अलग-अलग दिन मेलबर्न में ही खेला जायेगा।
Here's how the teams will be grouped for the @ICC Women's #T20WorldCup 2020 in Australia! What will the key match-ups be? pic.twitter.com/EOt8MC8NP4
— ICC T20 World Cup (@T20WorldCup) January 28, 2019
यह रहा टी-20 विश्व कप 2020 का पूरा शेड्यूल
आइसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप
ग्रुप ए :- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, श्रीलंका, क्वालियर 1
ग्रुप बी :- इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान क्वालिफायर 2
आइसीसी महिला 2020 टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल
फरवरी 21- ऑस्ट्रेलिया vs भारत (सिडनी शो ग्राउंड)
फरवरी 22- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर 2 (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 22- न्यूजीलैंड vs श्रीलंका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 23- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 24- ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 24- भारत vs क्वालिफायर 1 (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर 2 (मनूका, ओवल)
फरवरी 26- वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान (मनूका, ओवल)
फरवरी 27- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर 1 (मनूका, ओवल)
फरवरी 27- भारत vs न्यूजीलैंड (जंक्शन, ओवल)
फरवरी 28- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर 2 (मनूका, ओवल)
फरवरी 28- इंग्लैंड vs पाकिस्तान (मनूका, ओवल)
फरवरी 29- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर 1 (जंक्शन, ओवल)
फरवरी 29- भारत vs श्रीलंका (जंक्शन, ओवल)
मार्च 1- दक्षिण अफ्रीका vs पाकिस्तान (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 1- इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 2 – श्रीलंका vs क्वालिफायर 1 (जंक्शन, ओवल)
मार्च 2 – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (जंक्शन, ओवल)
मार्च 3- पाकिस्तान vs क्वालिफायर 2 (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 3- वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी शो ग्राउंड)
सेमीफाइनल
मार्च 5- (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 5- (सिडनी शो ग्राउंड)
फाइनल
मार्च 8- (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
आइसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप
ग्रुप- 1 :- पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, क्वालिफायर, क्वालिफायर
ग्रुप- 2 :-भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, क्वालिफायर, क्वालिफायर
अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 25- क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2 (बेलेरिव ओवल)
अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर ए 2 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर बी 2 (बेलेरिव ओवल)
अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 29- भारत vs क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वालिफायर ए 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर बी 2 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड (गाबा)
अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
नवंबर 1- भारत vs इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 1- दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान (एडिलेड ओवल)
नवंबर 2- क्वालिफायर ए 2 vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 2- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
नवंबर 3- पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (एडिलेड ओवल)
नवंबर 3- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर बी 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 4- इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (गाबा)
नवंबर 5- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 5- भारत vs क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 6- पाकिस्तान vs क्वालिफायर बी 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 6- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 7- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर ए 1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 7- इंग्लैंड vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 8- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 8- भारत vs अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
सेमीफाइनल
नवंबर 11 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल)
फाइनल
नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
गौरतलब है 2015 का वर्ल्ड भी ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था और काफी सफल रहा था। तब भी फाइनल मुकाबला मेलबर्न में ही हुआ था और इसे देखने भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस बार आईसीसी को उम्मीद है पिछली बार की तरह इस बार भी इस मैच को देखने के लिए दर्शकों का जमावड़ा लगेगा।