एशेज सीरीज शुरू से ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैन्स की भावनाओं से जुड़ी हुई रही है। पिछले कुछ सालों से जबसे सोशल मीडिया का ट्रेंड बढ़ा है तबसे फैन्स आसानी से अपनी बातें क्रिकेटरों के पास पहुंचा पाते हैं और ऐसे में कभी- कभार वे विपक्षी खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास भी निकालते हैं। लेकिन कुछ मौकों पर क्रिकेटर्स ने भी इन फैन्स को अपने करारे जवाब दिए और कुछ देर के लिए मुंह बंद कर दिया।
एक ऐसा ही वाकया साल 2013 का है। जब एक ऑस्ट्रेलियाई फैन, जो ऑस्ट्रेलिया की हार से तमतमाया हुआ था, ने स्टुअर्ट ब्रॉड को सोशल मीडिया पर निशाना बनाने की कोशिश की। उसने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब वह आउट हो जाते हैं तो वह जाते क्यों नहीं है। यह कॉमेंट ब्रॉड को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगी और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, जैसा कि तुम्हारे खिलाड़ी करते हैं, तुम एक पाखंडी हो।
साल 2013 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज में 3-0 से हराया था। इस सीरीज में ब्रॉड ने गजब की गेंदबाजी की थी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया था। ग्रीम स्वान(24) के बाद वह इंग्लैंड की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा 22 विकेट विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इस दौरान उनका पारी में सर्वोच्च प्रदर्शन 6/50 वहीं मैच में सर्वोच्च प्रदर्शन 11/121 रहा था।
भले ही स्वान इंग्लैंड की ओर से इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। लेकिन ब्रॉड का गेंदबाजी औसत उनसे बेहतर रहा था। इस दौरान जहां ब्रॉड ने 27.45 की औसत से 22 विकेट निकाले थे वहीं ग्रीम स्वान 29.03 की औसत से 26 विकेट निकाले थे। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और पांच मैचों में 25.57 की औसत से 179 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एकमात्र अर्धशतक 65 जमाया था और अमूमन हर मैच में निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की थी। इस सीरीज में इंग्लैंड के इयान बेल का बल्ला खूब चला था और उन्होंने पांच मैचों में 62.44 की औसत से 562 रन बनाए थे जिसमें 3 शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। इस तरह उन्होंने इंग्लैंड की जीत में अभिन्न भूमिका निभाई थी।