टीम इंडिया के स्विंग किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार गुरुवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बुधवार को भुवी के घर हल्दी और मेंहदी की रस्म पूरी की गई। इस सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भुवी के पूरे शरीर पर जहां हल्दी लगाई गई है। वहीं नूपुर ने अपनी हाथों में मेंहदी लगाई है। आइये आपको दिखाते हैं इस समारोह की कुछ खास तस्वीरें।
चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं, बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं। ये शेर नूपुर की इस तस्वीर को बखूबी बयां करता है।
नूपुर की हाथों में मेहंदी
कोलकाता से मंगवाए गए शेरवानी में खूब जंच रहे हैं भुवनेश्वर कुमार
शेरवानी में दूल्हा
समारोह में जाने से पहले हल्की मुस्कान बिखेरते भुवी
शादी, रस्म और मुस्कान
भुवी अपने घर हल्दी के रस्म में भारतीय टीम की जर्सी का लोअर पहनकर ही बैठ गए थे।
रस्म निभाते भुवी
मेहंदी लगे अपने हाथों को निहारते भुवी
मेहंदी के रंग