बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान को हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के साथ दुबई में हुए टी-10 क्रिकेट लीग में एक साथ कई बार देखा गया। इसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हो गई। इस पर अब ज़रीन खान की प्रतिक्रिया आई है। ज़रीन खान ने इसे बेहद शर्मनाक बताया है।
ज़रीन खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं सोशल मीडिया में कई पोस्ट ऐसे देख रही हूं जिसमें शाहिद अफरीदी के साथ मेरा नाम जोड़ा जा रहा है।” ज़रीन ने लिखा, “आपको बता दूं कि वह पूरी तरह से फैमिली मैन हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं। मैं लोगों से कहना चाहूंगी इस तरह के पोस्ट पर ना तो ध्यान दें और ना ही इस तरह की बातों को तवज्जों दे।” यही नहीं बल्कि, इस तरह के पोस्ट करने वाले को जरीन खान ने शर्म करने की सलाह भी दी है।
Came across a senseless post thts doin rounds on social media abt @SAfridiOfficial n me.
He is a complete family man and a true gentleman.
I wud request ppl not to pay heed to fake news and encourage such stupidity. #Shame #CheckFacts #GetALife— Zareen Khan (@zareen_khan) December 22, 2017
आपको बता दें कि हाल ही में दुबई में टी-10 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया था जिसमें से एक पख्तून की टीम थी। शाहिद अफरीदी इस टीम के कप्तान थे वहीं ज़रीन खान को इस टीम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। इस टूर्नामेंट के दौरान जरीन को स्टेडियम में अफरीदी की टीम को चीयर करते हुए देखा गया। इसके बाद से ही ज़रीन और अफरीदी के बीच अफेयर की अफवाह ने जन्म लिया। हालांकि जरीन के इस ट्वीट के बाद इन सब अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया है।
इससे पहले ज़रीन एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बता चुकी हैं। ज़रीन ने कुछ दिनों पहले अफरीदी और उनकी बेटी के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
आपको बता दें कि टी-10 क्रिकेट लीग में शाहिद अफरीदी ने वीरेंद्र सहवाग की टीम मराठा अरेबियंस के खिलाफ हैट्रिक लेने का करानामा किया था। ये इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक थी। अफरीदी ने साल 2016 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।