आमतौर पर फुर्सत के दिनों में हम सहपरिवार घूमना पसंद करते हैं। छुट्टियां बिताने के लिए नई जगहों का रुख करते हैं। खेल जगत के सितारें भी हमारी और आपकी ही तरह अपने परिवार के साथ हसीन पलों को बिताते हैं। अपने व्यस्त समय में आयोजित प्रतियोगितओं पर ध्यान देने के कारण खिलाड़ी अपने परिवार को अपना कीमती समय नहीं दे पाते। ऐसे में वो इसकी पूरी भरपाई फुर्सत के दिनों में करते हैं। खेल जगत के बहुत से ऐसे स्टार हैं जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन की जो अपने परिवार समेत मालदीव में छुट्टियां व्यतीत कर लौटे हैं। इसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘इंस्टाग्राम’ पर तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट कर किया। हम इन्हीं तस्वीरों और वीडियो पर डालेंगे एक नज़र…..
क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद परिवार संग छुट्टियों का मजा लेने के लिए केविन ने मालदीव स्थित खूबसूरत रिसॉर्ट अमिला फुशी का रुख किया था। इस दौरान पीटरसन ने सबसे पहले एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।

Picture Source: Instagram/@kp24
इस तस्वीर में, इस कपल को समुद्र तट पर लेटे हुए देखा जा सकता है और इस दौरान वो बेहद शांति की अनुभूति को महसूस करते दिख रहे हैं। वैसे तो केविन अपना ज्यादातर समय अफ्रीका में बिताते हैं। वो अक्सर पशु कल्याण और विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं।
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे बल्लेबाज केविन अमिला फुशी की यात्रा से काफी प्रभावित थे। इस बीच पर बिताएं गए लम्हों को अपने जीवन का सबसे अच्छा पल बताते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि “इस खूबसूरत बीच का मजा ही कुछ अलग है।” पीटरसन ने पानी के नीचे के अनुभव को भी आज़माया, इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वो एक समुद्री कछुए की शूटिंग करते नज़र आ रहे हैं।

Picture Source :- Twitter
इस मौके पर अमिला फुशी द्वीप पर गई केविन की पत्नी जेसिका ने भी उनके साथ इस करिश्माई स्थल का मजा लूटा। इस जगह को बेहद रोमांचित बताते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि “अमिला फुशी ने हमें बेहद प्रभावित किया है। यहाँ बिताए गए यादगार पलों में व्यक्तिगत स्पर्श को महसूस किया जा सकता है।”
क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा पानी के अंदर कूदते हुए लिए गए वीडियो की नक़ल करते हुए केविन ने भी इसे आजमाने की कोशिश की और खुद पानी में छलांग लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी इन तस्वीरों को देखकर तो इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि केविन पीटरसन ने मालदीव की यात्रा का जमकर आंनद लिया होगा।