खेल के मैदान पर अपने बल्लेबाजी से महिला गेंदबाज़ों को मज़े चखाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना दिलकश अदाओं की मालकिन हैं। उनकी खूबसूरती और नैन-नक्श देख कर कोई भी अपने होश गवां बैठेगा। अपनी बल्लेबाजी के साथ अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी स्मृति देखने में बेहद शांत नज़र आती हैं। लेकिन उनकी कातिलाना मुस्कान किसी से छुपी नहीं हैं। उनकी इस मुस्कान का जादू पिछले महिला विश्व कप के दौरान हुए मैच में देखने मिला था। उस समय उनकी मुस्कान इन्टरनेट पर काफ़ी वायरल हुई थी। इसके बाद तो मानो उन्हें चाहने वालों की तादात में सैलाब सा आ गया था।
10 अप्रैल 2013 को अहमदाबाद में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अंतरराष्ट्रीय वनडे में डेब्यू करने वाली स्मृति मंधाना टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर खेलती हैं। वो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। वो अपनी खेल प्रतिभा के साथ अपने फैशन को लेकर बड़ी संजीदा रहती हैं। यहाँ हम एक नज़र डालेंगे उनकी दिलकश अदाओं पर।
हाल ही में उन्हें आईसीसी द्वारा महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया है। इसके साथ ही उन्हें वनडे टीम ऑफ द ईयर में भी शामिल किया गया है। इस दौरान वो गुलाबी रंग की एक शानदार ड्रेस में नज़र आई। इस रंग का जैकेट उन पर काफी जच रहा था।
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के सम्मान से सम्मानित होने के दौरान इस ड्रेस में कहर ढाह रही हैं (Picture Source :- Instagram)
एक शादी की रिसेप्शन में पिंक कलर के पोशाक में मंधाना कहर ढाती नज़र आ रही थी। सभी की निगाहें उन्ही को निहार रही थी। उनकी खूबसूरती का ये आलम ही था कि वो अपने इस ड्रेस में सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। उनके इस ड्रेस पर चांदी की ज़री का काम हुआ था, जिसे सजाया था बोर्नली ने।
दुल्हन के रूप में नज़र आ रही हैं स्मृति (Picture Source :- Instagram)
पिछले वर्ष दिवाली के मौके पर स्मृति नीले रंग की पोशाक में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। तस्वीर को देखकर आपको यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल होगा कि क्या यह एक महिला क्रिकेटर हैं।
नीले रंग की पोशाक में कहर ढाती स्मृति ( Picture Source :- Instagram)
हाल ही में मुंबई में हुए एक फंक्शन में स्मृति सफ़ेद रंग की शर्ट में बेहद खुबसूरत नज़र आ रही थी। अनीता डोंगरे द्वारा डिजाईन किए गए इस शर्ट के साथ वो जारा ब्रांड की पैंट और काले रंग की हाई हील पहने हुई थी। उनका यह अवतार बेहद आकर्षक था।
सफेद शर्ट में मोतियों की तरह चमक रही हैं मंधाना (Picture Source :- Instagram)
पिछले साल की जुलाई में हुई अपने भाई की शादी में स्मृति का रूप बेहद आकर्षक लग रहा था। खास तौर पर अपने भाई की शादी के लिए चुने इस ड्रेस में वो बेहद हसीन नज़र आ रहीं थी। उनका यह रूप देखने लायक था।
अपने भाई की शादी में मंधाना ने नीले रंग की घाघरा-चोली पहनी थी (Picture Source :- Instagram )
स्मृति मंधाना की मनमोहक अदाओं को देखकर तो यही लगता है कि वो आगे चलकर खेल से थोड़ा सा समय निकाल कर फैशन इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमाएं।