भारतीय खिलाड़ियों के खेल का डंका देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बजता है। इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि दुनिया भर के कई विदेशी ब्रांड उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए आतुर दिखाई देते हैं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहतें हैं। भारतीय खेल सितारों की लोकप्रियता ही एक बड़ा कारण है जो विदेशी कंपनियों को उनकी ओर लुभा रही है। ऐसा ही एक विदेशी ब्रांड है ‘एडिडास’ ,जो खेल सामग्री एवं परिधानों का निर्माण करता है। अपने प्रोडक्ट्स को भारत में बढ़ावा देने के लिए जर्मन ब्रांड एडिडास ने हमेशा से भारतीय खिलाड़ियों को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। आज यहाँ हम एक नज़र डालेंगे उन एथलीटों पर जो इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं।
इस कड़ी में सबसे पहले नाम आता है भारतीय क्रिकेट टीम में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर दिग्गज क्रिकेटर ‘रोहित शर्मा’ का। रोहित साल 2013 में एडिडास के साथ जुड़े थे। उस दौर में रोहित को एडिडास ने अपने ब्रांड से जोड़कर एक मास्टरस्ट्रोक खेला था। आज रोहित शर्मा अपने आप में एक ब्रांड हैं।
रोहित शर्मा (Picture Source :- GamePlan A)
एडिडास ने हाल ही में ‘ढिंग’ एक्सप्रेस के नाम ने मशहूर भारतीय धावक ‘हिमा दास’ के साथ करार किया था। भारत की इस उभरती हुई खिलाड़ी के साथ करार करके एडिडास ने एक बड़ा दांव खेला था जिसका लाभ उन्हें भी हुआ।
हिमा दास (Picture Source :- Siasat)
साल 2017 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुवात करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव को पिछले साल एडिडास ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुना था।
कुलदीप यादव (Picture Source :- Twitter)
हाल ही में स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर सुर्ख़ियों में आई भारत की मशहूर मुक्केबाज़ निखत ज़रीन ने अपने बेहतरीन खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने और युवाओं को अपनी ओर लुभाने के मद्देनज़र एडिडास ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
निखत ज़रीन (Picture Source :- Bollywood Mantra)
भारतीय क्रिकेट के अगले मेगास्टार कहे जाने वाले ऋषभ पंत को साल 2017 में एडिडास ने अपने साथ जोड़ा था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऋषभ जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखकर इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि एडिडास ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर चुनकर कोई गलती नहीं की।
ऋषभ पंत (Picture Source :- Twitter)