इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का महासंग्राम चल रहा है। यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका देता है। इस लीग के बदौलत आज कई खिलाड़ियों ने सफलता की बुलंदियों को प्राप्त किया हैं। ऐसे ही एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं दीपक चहर , जो अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलने वाले 26 वर्षीय दीपक वर्तमान में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक खेल के अलावा अपने फैशन के लिए भी जाने जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इन्स्टाग्राम पर वो आये दिन एक से बढ़कर एक दिलकश तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। यहाँ हम एक नज़र डालेंगे उनके फैशन पर।
मशहूर ब्रांड लुइस फिलिप के ब्लेज़र में दीपक किसी फ़िल्मी नायक की तरह नज़र आ रहे हैं। गुलाबी रंग का यह ब्लेज़र उनपर खूब जच रहा है। इन्स्टाग्राम पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “पहली बार गुलाबी पहना था।” वैसे कुछ भी हो इस रंग में उनका लुक देखने लायक बनता है।
दीपक चहर का गुलाबी रॉक अंदाज़ (Picture Source :- Instagram/ deepak_chahar9)
दीपक अपनी शानोशौकत और ठाठ-बाट के लिए मशहूर हैं। काले रंग की टी-शर्ट और हल्के हरे रंग की जॉगर्स पैंट के साथ स्लीपर पहने दीपक बेहद स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं। उनका ब्लैक कलर का गॉगल्स उनके व्यक्तित्व को निखार रहा है।
शानदार शैली में यात्रा करते दीपक (Picture Source :- Instagram/ deepak_chahar9)
फ्लोरल प्रिंट शर्ट और नीले रंग की पैंट के साथ सफ़ेद कलर की स्नीकर्स पहने दीपक बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। अपने दोनों हाथों को पैंट के पॉकेट में डाले चाहर जिस स्टाइल में खड़े हैं उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वो फैशन के मामले में किसी को भी मात दे सकते हैं।
दीपक चहर का कूल लुक (Picture Source :- Instagram/ deepak_chahar9)
दीपक अपने स्टाइल से सबको अचंभित करने के लिए तैयार रहते हैं। सफ़ेद रंग की एक कार के करीब खड़े उनका लुक कमाल का लग रहा है। ब्लैक कलर की शर्ट के साथ हल्के नीले रंग की जींस पैंट और उसपर उनकी आँखों पर चढ़ा ब्लैक गॉगल परफेक्ट कैजुअल लुक दे रहा है। दीपक हर ड्रेस में बेहद कूल नज़र आते हैं।
स्टाइलिश दीपक (Picture Source :- Instagram/ deepak_chahar9)
फैशन के मामले में दीपक किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। नीले रंग की जॉगर्स के साथ राउंड नेक टी-शर्ट के ऊपर जैकेट पहने दीपक बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। काले रंग का गॉगल्स और स्लीपर पहने, हाथों में बैग लिए एयरपोर्ट की तरफ जाते दीपक शांत नज़र आ रहे हैं। उनके पहनावे में ग्लैमर की झलक साफ तौर पर दिखाई देती हैं।
दीपक का एयरपोर्ट लुक (Picture Source :- Instagram/ deepak_chahar9)
जिन्हें भी लगता है कि फॉर्मल ड्रेस नहीं पहनना चाहिए वो दीपक की इस तस्वीर से टिप्स ले सकते हैं। डार्क ब्लू कलर की पैंट के साथ नीले रंग की शर्ट उनपर खूब जच रही है। शर्ट के स्लीव को मोड़कर पहनने का उनका अंदाज़ काबिलेतारीफ़ हैं। उनके शर्ट के कलर से मेल खाती उनकी घड़ी का डायल उनके ड्रेसिंग सेन्स को बयां कर रही है। उनका यह अंदाज़ उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद हैं।
नीले रंग का कमाल (Picture Source :- Instagram/ deepak_chahar9)
कलाई में बंधी शानदार घड़ी, आँखों पर चढ़े गॉगल के साथ काले रंग की कमीज और खाकी रंग के पैंट में दीपक पेशेवर मॉडल की तरह दिखाई दे रहे हैं। उनके चमचमाते जूते उनकी शान की गवाही दे रहे हैं। दीपक को देखकर यह कहा जा सकता है कि उनकी स्टाइल किसी हीरो के कम नहीं है।
मॉडल लुक (Picture Source :- Instagram/ deepak_chahar9)
इसे भी पढ़े :-केकेआर की हार के बाद मैदान पर शाहरुख और धोनी की आंखें हुई दो-चार, देखें तस्वीरें