टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में फिटनेस में काफी सुधार किया है और इस समय टीम इंडिया दुनिया की सबसे फिट टीमों में से एक है। टीम इंडिया में जगह पाने के लिए अब खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट और फिटनेस लेवल पास करना भी अनिवार्य हो गया है। यही वजह है कि भारतीय टीम मौजूदा समय की सबसे बेहतरीन फील्डिंग करने वाली टीमों में से एक बन चुकी है।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों में फिटनेस लेवल को बढ़ाने में कप्तान विराट कोहली भी बड़ा हाथ हैं, जिन्होंने फिटनेस के मामले में अन्य खिलाड़ियों के लिए एक बेंच मार्क सेट किया है। मैदान के अंदर विकेट के बीच दौड़ने की बात हो या फील्डिंग करने की, दोनों ही मामलों में विराट कोहली टीम में सबसे आगे खड़े नजर आते हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फिटनेस के मामले में टीम इंडिया से बाहर चल रहे है एक खिलाड़ी ने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। हम बात कर रहे हैं करुण नायर की, जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।
स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिकबज़ को दिए गए एक इंटरव्यू में भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर ने बताया कि टीम इंडिया के फिटनेस ट्रेनर शंकर बसु ने उन्हें खुद बताया कि वो टीम के सबसे फिट क्रिकेटर हैं। करुण नायर ने कहा, “मैं बसु सर के साथ काफी समय बिता रहा हूं जो हमारे ट्रेनर हैं और इसके साथ-साथ बल्लेबाजी कोच संजय बांगर सर के साथ भी। काफी थ्रो-डाउन सेशन और नेट सत्र हुए हैं लेकिन खासतौर पर मैंने बसु सर के साथ सबसे ज्यादा समय बिताया है। उनके मुताबिक मैं इस टीम का सबसे फिट खिलाड़ी हूं। मुझे इस बात पर गर्व है और मैं इसमें और सुधार करते रहना चाहता हूं।”
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल न किए जाने पर नायर ने कहा, “मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता था, लेकिन मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं अपने बल्ले से जवाब दूंगा। मैं इस बारे में और कुछ भी नहीं कह सकता।”
गौरतलब है कि इंग्लैंड के साथ हुई टेस्ट सीरीज के लिए करुण नायर को 18 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन अंतिम 11 में उन्हें जगह नहीं मिल पाई थी। अब अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।