भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर,बल्लेबाज ऋषभ पंत ने काफ़ी कम समय में ही अपने खेल के हुनर से एक मुकाम हासिल कर लिया है। आज वो किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले इस युवा बल्लेबाज ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं तुम्हें बस खुश रखना चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं”। इसके साथ ही दिल वाली इमोजी भी बनाई है। ऋषभ की गर्लफ्रेंड के साथ फोटो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो गई। देखते ही देखते दुनिया के लिए यह अनजान लड़की इंटरनेट पर तेजी से सर्च की जाने लगी।
जवाब में ईशा ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वही तस्वीर साझा की है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है “माई मैन, माई सोलमेट, माई बेस्टफ्रेंड, द लव ऑफ माई लाईफ ऋषभ पंत”। इसके बाद हर तरफ इस बात की चर्चा होने लगी कि आखिकार ये लड़की है कौन जो ऋषभ के साथ नज़र आ रही हैं। हम आपको बताएँगे कि आखिर कौन है वो ‘मिस्ट्री गर्ल’ जो ऋषभ के साथ तस्वीर में दिख रही हैं।
पंत के साथ जो लड़की नजर आ रही हैं, उनका नाम ईशा नेगी है।

Picture Source :- Instagram/ishanegi
ईशा खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Picture Source :- Instagram/ishanegi
ईशा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वो एक इंटरप्रेनॉर और इंटीरियर डेकॉर डिजायनर हैं।

Picture Source :- Instagram/ishanegi
ईशा एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ी हुई हैं। ईशा भी उत्तराखंड की रहने वाली हैं। फैशन के साथ-साथ ईशा की साहित्य में भी गहरी दिलचस्पी है।

Picture Source :- Instagram/ishanegi
ईशा की तस्वीरों में उनका अंदाज किसी मॉडल से कम नहीं है लगता। उनकी हर तस्वीर देखने लायक हैं, देखने में वो बेहद ग्लैमरस हैं।

Picture Source :- Instagram/ishanegi
आपको बता दें ऋषभ अब तक भारत के लिए अब तक 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और कुल 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 मैचों में कुल 20 कैच पकड़े जो किसी भारतीय विकेटकीपर का रेकॉर्ड है। गौरतलब है कि उन्होंने इस सीरीज में 58 की औसत के साथ कुल 350 रन बनाए।