कहते है जब सितारें गर्दिश में हो तो एक के बाद एक सब साथ छोड़ देते है। ऐसा ही कुछ हाल हुआ है क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का। हार्दिक द्वारा मशहूर टीवी शो कॉफी विद करण में की गई निम्नस्तर की बयानबाज़ी का खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। इसका परिणाम ही है कि आये दिन उनकी ब्रांड वैल्यू घटती जा रही हैं। ख़बर है कि अब हार्दिक को पुरुषों के शेविंग रेजर जिलेट माक 3 स्टार्ट के ब्रांड एम्बेसडर से हटा दिया गया है।
जिलेट कंपनी के प्रवक्ता ने द टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया कि “हमने हार्दिक के साथ हुए करार को तब तक के लिए स्थगित कर दिया है जब तक हम आगे की कार्रवाई का फैसला नहीं कर लेते। हार्दिक पांड्या की हालिया टिप्पणियों से हमारी कंपनी के विचार मेल नहीं खाते”।

हार्दिक पांड्या
ये झटका लगा ही था कि हार्दिक के लिए एक और बुरी खबर आ गई। जानकारी के मुताबिक उन्होंने मुंबई स्थित खार जिमखाना की सदस्यता भी खो दी है। खार जिमखाना के संयुक्त सचिव गौरव कपाड़िया के अनुसार, सोमवार को जिम की प्रबंध समिति की बैठक के दौरान पांड्या की सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया। आपको बता दें इससे पहले बीसीसीआई ने उनकी बयानबाजी से नाराज़गी जताते हुए उन पर दो मैचों का प्रतिबन्ध लगाया था जिसके बाद कप्तान कोहली ने भी हार्दिक के बयान से इत्तेफ़ाक नहीं होने की बात कह कर इस विवाद से पल्ला झाड़ लिया था।
आपको बता दें हार्दिक पांड्या और केएल राहुल कॉफी विद करण शो में गए थे, जहां उन्होंने महिलाओं को लेकर निम्नस्तर की बयानबाजी की थी। पांड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने की बात स्वीकारी थी और अपने परिवार को लेकर कुछ ऐसी बातें कही थी जो सार्वजानिक तौर नहीं कहनी जानी चाहिए थी। इसके बाद उनकी बयानबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल उठा था। पांड्या की टिप्पणी को महिला विरोधी करार दिया गया और इसकी चौतरफा निंदा होने लगी।

हार्दिक पांड्या
हालाँकि हार्दिक ने इस मामले में खेद प्रकट कते हुए ट्वीट करके सार्वजानिक तौर पर माफ़ी भी मांगी थी। लेकिन प्रसंशक की नाराज़गी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस मामले को बढ़ता देख हॉटस्टार ने कॉफी विद करण के उस एपिसोड को हटा दिया है जिसमें हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने शिरकत की थी।