मिताली राज का स्टाइल पीक पर

Picture Source :- Instagram/mithaliraj
पिछले साल मुंबई में हुए एक पुरस्कार समारोह में मिताली खुले बालों में बहुत खूबसूरत नज़र आ रही थी। कजरी बोहरा द्वारा डिजाइन की ड्रेस में उन्हें पहचान पाना मुश्किल लग रहा था।
मिताली राज का फैशन गेम

Picture Source :- Instagram/mithaliraj
ऑस्ट्रेलियाई ब्रांड ‘रिओ टिंटो’ के ब्रांड के प्रमोशन के मौके पर डिजाइन स्वाति सिंह की पोशाक पहने हुए थी। ऊँची एड़ी की जूती और ऑल-ब्लैक आउटफिट में क़यामत ढाते दिख रही थी।
बैंगनी रंग में कयामत ढाती मिताली

Picture Source :- Instagram/mithaliraj
मिताली ने गोवा में एक कार्यक्रम के लिए बैंगनी कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, इस स्टाइल में वो कुछ अलग-थलग करने पर अमादा दिख रही थी।
सबसे अलग दिखने की कोशिश

Picture Source :- Instagram/mithaliraj
Picture Source :- Instagram/mithalirajहाल ही में बेंगलुरु के एक कार्यक्रम में, मिताली ने रितु कुमार द्वारा डिजाइन किये गये परिधान में नज़र आई। इस लुक में उनकी अदा देखने लायक बनती हैं। इस रंग-बिरंगी पोशाक में वो कहर ढाती नज़र आ रही हैं।
प्रोफेशनल मॉडल को टक्कर देती मिताली

Picture Source :- Instagram/mithaliraj
मिताली इस ड्रेस में क़यामत ढाती नज़र आ रही हैं। क्लासिक सफ़ेद रंग की नुकीले पैर की ऊँची एड़ी के जूते और सफेद-नीली पिनस्ट्रिप्ड पोशाक में किसी भी प्रोफेशनल मॉडल को टक्कर देती नज़र आ रही हैं।
पारंपरिक भारतीय परिधान में कुछ इस तरह नज़र आई मिताली राज
मिताली को साड़ी में बहुत कम ही देखा गया है। इस तस्वीर में वो आधुनिक साड़ी में नज़र आ रही हैं। आँखों पर लगा हल्का सा काजल उनके रूप में चार चाँद लगा रहा हैं। वो इस तस्वीर को इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखती हैं, “कभी नहीं,कभी अलग दिखाने की कोशिश नहीं की यह अलग होने की”। वाकई में उनका ये अंदाज़ सबसे जुदा हैं।