भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बतौर कप्तान 48वीं जीत दर्ज करने वाले विराट कोहली का सिक्का इन दिनों बाजार में खूब चल रहा है। विज्ञापनों की दुनिया में एकछत्र राज करने वाले कोहली को मोबाइल प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। जानकारी के मुताबिक मौजूदा दौर में भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ई-मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म, मोबाइल प्रीमियर लीग को कोहली प्रमोट करते नज़र आएंगे। एमपीएल से जुड़ने के बाद कोहली ने कहा कि “देश में लोगों के लिए मोबाइल एक्सेसरी बनाने वाली एमपीएल जैसे रोमांचक ब्रांड के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।”
इस दौरान मोबाइल प्रीमियर लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक साई श्रीनिवास किरण ने कहा कि “विराट देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत की तरह है। अक्सर वो रोमांचक कार्यों को करने के लिए उत्साहित रहते हैं जिससे युवाओं को प्रेरणा मिल सके। दुनिया भर में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं, हमारे साथ जुड़ने से हम देश के युवाओं को ई-स्पोर्ट से जोड़ने में सफल हो सकेंगे। हमारा मानना है कि हर शख्स विराट की तरह विजेता हो सकता है।”
जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ई-मोबाइल गेमिंग को बढावा देती है। ई-स्पोर्ट एक तरफ जहाँ उम्र के बंधनों को तोड़ते हुए लोगों को एक साथ लाता है तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित भी करता है। इसके इस्तेमाल से मोबाइल यूजर्स को कई प्रकार के गेम में भाग लेने और टूर्नामेंट में हजारों से अधिक खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है। देश के युवा इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर कई प्रकार के मोबाइल गेम्स खेल सकते हैं।

Picture Source :- AFP
कंपनी (एमपीएल) का दावा है कि आने वाले दौर में भारतीय बाज़ार में ई-मोबाइल गेमिंग का चलन बढ़ने वाला है। वर्तमान में मोबाइल फोन के प्रसार और सस्ती डेटा योजनाओं के मद्देनज़र ई-गेम्स के लिए भारतीय बाज़ार अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसका अंदाज़ा फोर्ब्स मैगज़ीन में छपी एक रिपोर्ट से लगाया जा सकता है कि साल 2020 तक भारतीय बाज़ार में मोबाइल गेमिंग उद्योग तक़रीबन $ 1.1 बिलियन डॉलर का हो सकता है। इसके साथ ही 600 मिलियन ( 60 करोड़) से अधिक मोबाइल उपभोगताओं के बढ़ने के असार है।
बात करें कप्तान कोहली कि तो पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में कंगारू टीम को 6 विकेट से हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 236 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को भारत ने चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस सीरीज का दूसरा मैच पांच फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।