1980 और 90 के दशक की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक अमृता सिंह के अफेयर के किस्से वैसे तो कई एक्टरों के साथ सुनने को मिले। लेकिन क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ उनके लव अफेयर ने इन सबमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। वह इसलिए भी क्योंकि शास्त्री उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हुआ करते थे। लंबी कद-काठी और बात करने के बेहतरीन अंदाज के कारण लड़कियां उनपर मर मिटती थीं। यही कारण रहा कि वह उन दिनों में टीम इंडिया के पोस्टर बॉय के रूप में उभरे। इन्हीं सभी खूबियों के कारण ही एक्ट्रेस अमृता सिंह से उनकी आंखें चार हो गई थीं। कुछ शुरुआती मुलाकातों के बाद अमृता उन्हें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में तक जाने लगी थीं। शारजहां में हुए एक मैच में अमृता की तस्वीरों ने इन दोनों के बीच पक रही खिचड़ी के बारे में सबको संदेशा दे दिया था।
इस मैच के दौरान जब भी शास्त्री गेंद को बाउंड्री पार भेजते थे तो अमृता खूब चियर करती थीं। इसके बाद ये दोनों पब्लिकली एक दूसरे के साथ देखे गए। अमृता और रवि की मैगजीन में छपी कुछ तस्वीरों ने बहुत सनसनी भी मचाई थी। लेकिन रवि ने जल्द ही इन खबरों से अपना पल्ला झाड़ लिया। इस दौरान ये भी अफवाहें उड़ीं कि दोनों जल्दी ही एक दूसरे से शादी कर लेंगे। लेकिन दोनों के नियति को कुछ और ही मंजूर था और अगले कुछ सालों में दोनों ने अपनी-अपनी राहें जुदा कर लीं। वैसे रवि शास्त्री अकेले नहीं थे जिनके साथ अमृता के अफेयर के चर्चे सुनने को मिले। बल्कि सनी देओल और विनोद खन्ना के साथ भी अमृता सिंह के इश्क के खूब चर्चे हुए थे।
साल 1990 में शास्त्री ने जहां रितु सिंह से शादी रचाई तो वहीं अमृता सिंह ने अपने से 10 साल छोटे सैफ अली खान को हमसफर चुना। हालांकि कुछ साल अच्छे गुजरने के बाद सैफ और अमृता की राहें जुदा हो गई।