बिली बाउडन ने अंपायरिंग की अपनी एक अलग शैली बना ली है जिसमें वो बल्लेबाज के छक्का मारने पर उछलते हुए सिक्स का इशारा करते थे, आउट होने पर टेढ़ी ऊंगली से आउट का इशारा, चौका मारने पर हल्के झुक कर चार रन का इशारा। इसके अलावा भी बिली बाउडन ने ऐसे कारनामें किये है जिनसे दर्शक हैरान रह गए है। आइए कुछ ऐसी घटनाओं से आपको रूबरू कराते हैं। बिली बाउडन अगर अंपायरिंग कर रहे हो तो दर्शक बोर नहीं हो सकता। बाउडन खेल के दौरान कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं कि खेल में हंसी मजाक का माहौल बना रहता है।
लेकिन एक बार बाउडन ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी। बाउडन ने क्रिकेट के मैदान पर रेड कार्ड का इस्तेमाल किया। जी हां आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा, आप सोच रहे होंगे क्रिकेट में रेड कार्ड कहां से आ गया, पर यकीन मानिए पूरी कहानी जानकर आपको भी यकीन आ जाएगा।
ये वाकया पहले टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच के दौरान हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 214 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की हार तय हो चुकी थी और पारी का अंतिम ओवर मैक्ग्रा डाल रहे थे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 1 बॉल में 45 रन चाहिए थे।
न्यूजीलैंड की हार निश्चित थी और मैक्ग्रा को सिर्फ 1 गेंद करनी थी तो उन्होंने मजाक मजाक में बिल्कुल छोटे रनअप से एक अंडर आर्म बॉल फेंकने का नाटक किया। मैक्ग्रा के इस नाटक को देखकर बिली बाउडन ने एक नाटक किया। अंपायर बिली बाउडन ने मजाक करते हुए फुटबाल रेफरी के अंदाज में रेड कार्ड दिखाते हुए मैक्ग्रा को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया।
यह देखकर स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक सकते में आ गए कि आखिर हो क्या रहा है। मैक्ग्रा और अंपायर बाउडन बीच मैदान में हंस रहे थे, ड्रेसिंग रुम में जेसन गिलेस्पी और ब्रैड हाग इस कारनामे को देख कर ठहाके लगा रहे थे। अंत में मैक्ग्रा ने मैच की अंतिम गेंद फेंकी और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल हुई। अंपायर बिली बाउडन के थोड़ी देर के इस मजाक ने क्रिकेट के खेल में और रोचकता ला दी।