क्रिकेट और स्लेजिंग का चोली दामन का साथ रहा है। अक्सर मैदान में विरोधी खिलाड़ियों का ध्यान भंग करने के लिए स्लेजिंग का सहारा लिया जाता रहा है। भारतीय टीम भी इससे परे नहीं रही है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो खासकर। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्लेजिंग के बेताज बादशाह माने जाते हैं। भारतीय खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के बीच कई बार पंगे हुए।
कई बार साइमंड्स भारतीय खिलाड़ियों से उलझे तो कई बार उनको भारतीय खिलाड़ियों से करारा जवाब मिला। हरभजन सिंह के मंकी गेट प्रकरण पर साइमंड्स ने बहुत बवाल किया था। मगर साइमंड्स इससे पहले एक भारतीय खिलाड़ी को मंकी बोल चुके थे। जी हां यह भारतीय खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रॉबिन उथप्पा है।
रॉबिन उथप्पा ने इस बात खुलासा एक शो के दौरान किया था। उथप्पा ने इस शो में बातचीत करते हुए बताया कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद में मैच खेल रहे थे। राबिन उथप्पा जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे तो अपनी आदत के अनुसार एंड्रयू साइमंड्स ने उथप्पा के खिलाफ स्लेजिंग करनी शुरू कर दी।
पहले तो उथप्पा ने उनकी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया मगर उनको स्लेज करने के प्रयास में साइमंड्स ने कुछ ऐसा बोल दिया कि उथप्पा अपनी हंसी नहीं रोक सके। दरअसल साइमंड्स ने उथप्पा को मंकी(बंदर) कहकर पुकारा था। साइमंड्स का यह कमेंट सुनकर उथप्पा पहले तो खूब हंसे। फिर जब ओवर खत्म हुआ तो उन्होंने साइमंड्स के पास जाकर कहा सिमो( साइमंड्स का निकनेम) क्या तुमने हाल के दिनों में अपना चेहरा देखा है?
इसके बाद साइमंड्स ने उथप्पा को बोलना छोड़ दिया। मगर ये वही साइमंड्स थे जिन्होंने हरभजन सिंह के मंकी गेट विवाद को इतना तूल दिया था। उस वक्त साइमंड्स ने हरभजन पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप तक लगा दिया था। मगर साइमंड्स खुद भी वही गलती कर बैठे थे मगर उथप्पा ने उन्हें करारा जवाब भी दिया।