बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के क्रिकेट लव से भला कौन परिचित नहीं है। शाहरुख ने साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम खरीदी थी।
कोलकाता को पहली बार जीत साल 2012 में नसीब हुई थी जब गौतम गंभीर टीम के कप्तान बने। इसके बाद साल 2014 में गंभीर की ही कप्तानी में कोलकाता ने दूसरी बार कप जीतने में सफलता हासिल की।
आज शाहरुख़ खान अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर ये जानना बेहद ही दिलचस्प हो जाता है कि उनके फेवरेट क्रिकेटर्स कौन है। ये बात तब की है जब शाहरुख खान अपनी फिल्म रईस का प्रमोशन करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पहुंचे थे। उस दौरान कुछ बच्चों ने शाहरुख से सवाल किए थे और शाहरुख ने उनके सवाले के धड़ाधड़ जवाब देते गए थे।
उसी दौरान उन्होंने बताया था कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उनकी पहली पसंद हैं। वह कोहली को उनकी आक्रामकता और टैटूज के कारण पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्होंने तीन अन्य भारतीय क्रिकेटरों के नाम लिए थे। उन्होंने कहा था कि एमएस धोनी का कूल अंदाज उन्हें बहुत पसंद है। क्योंकि वह क्रिकेट मैदान पर गुस्सा नहीं करते। वहीं शाहरुख ने रविंद्र जडेजा के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें उनकी मूछें पसंद हैं। इन सबके अलावा शाहरुख ने युवराज सिंह को भी अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया था और कहा था कि उन्हें उनका बिंदास स्टाइल और छक्के बहुत पसंद हैं।
उल्लेखनीय है कि शाहरुख स्कूल और जोनल स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं और इस दौरान वह विकेटकीपिंग किया करते थे। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने गली क्रिकेट समेत किसी भी काम में चीटिंग नहीं की। जंग जीतने के लिए सबकुछ करो, लेकिन चीटिंग मत करो।