पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की जोड़ी खेल जगत की खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। साल 2010 में जब दोनों शादी के बंधन में बंधे तो सभी ने खूब बातें बनाते हुए कहा था कि ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक नहीं पाएगा। लेकिन यह खिलाड़ी जोड़ी इस खूबसूरत बंधन के 7 साल पूरे कर चुकी है।
किसी रोमांटिंक फिल्मी कहानी जैसी इन दोनों का रिश्ता आज भी उतना ही अटूट है जितना किसी भी शादी-शुदा के जोड़े कि बीच होना चाहिए। अगर आपको यकीन नहीं तो खुद ही देख लीजिए कि कैसे दोनों ट्विटर पर खुल्लम-खुल्ला रोमांटिक बातें कर रहे हैं। ट्विटर यूजर्स को इनकी ये बातचीत काफी पसंद आ रही है।
दरअसल, पाकिस्तान ने रविवार को लाहौर में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका को 36 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। मैच और सीरीज में शानदार प्रदर्शन वाले शोएब मलिक को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाजा गया। मलिक को ईनाम के तौर पर बाइक मिली। इस पर उनकी पत्नी सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर पूछा, ‘चलें पर इस पर?’
Chalen phir is pe?? #MOM #Manoftheseries @realshoaibmalik pic.twitter.com/iEnkxuKJ7O
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 29, 2017
इसके जबाव में शोएब मलिक ने अपनी पत्नी के ट्वीट को रिप्लाई करते हुए लिखा, “हां, हां! जल्दी से तैयार हो जाओ जान, मैं रास्ते में हूं।”
Yes yes! Jaldi se ready ho jao jaan im on the way ❤️ https://t.co/QnLkPmbNGP
— Shoaib Malik (@realshoaibmalik) October 29, 2017
लेकिन इससे पहले कि सानिया की ख्वाहिश पूरी हो पाती, सानिया ने एक और तस्वीर ट्वीट कर दी। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “”अच्छा कोई बात नहीं, मुझे लगता है कि मेरी सीट किसी ने ले ली है”। दरअसल, इस तस्वीर में शोएब मलिक के साथ पीछे बाइक पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान बैठे दिखाई दे रहे थे।
Ok never mind.. I guess the seat is taken already ♀️ @realshoaibmalik @76Shadabkhan pic.twitter.com/TuAquumw5j
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 29, 2017
इस बीच शादाब खान ने सानिया से माफी मांगते हुए कहा, “ऊप्स, सॉरी भाभी।”
Ooops. Sorry bhabi https://t.co/6Oy7UAIbTm
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) October 29, 2017
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 36 रन से जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। पाकिस्तानी टीम 8 सालों बाद अपनी सरजमीं पर खेल रही थी। मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं मैच और सीरीज में शानदार प्रदर्शन वाले शोएब मलिक को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाजा गया। मलिक को ईनाम के तौर पर बाइक मिली।