बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपनी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब को चीयर करते अक्सर देखी जाती हैं। जहां वह टीम की जर्सी में ज्यादा देखी जाती हैं, इसके अलावा जिस दिन वह जर्सी में नहीं होती हैं। तो वह लाल रंग के स्टायलिश आउटफिट में देखी जाती हैं, हाल में उन्होंने एक ऐसी ड्रेस पहनी जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखीं। जिसके बाद उनकी ये ड्रेस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनके इस ड्रेस को अगर फीमेल फैंस चाहे तो ऐसे हासिल कर सकती हैं। आपको बता दें, प्रीति जिंटा ने ये ड्रेस आरसीबी बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में पहनी थी। इसका क्लोन वर्जन आपके बजट में भी आसानी से आ जाएगा।
प्रीति जिंटा ने जो इयररिंग पहन रखी थी, वह आईनाक्स ज्वेलेरी में मिलते हैं, ये स्टील के बने हुए हैं।
प्राइस : 1,049 रुपये
फ्लिपकार्ट पर जाकर इसे खरीद सकते हैं।
इयररिंग
घुटने तक की लेंथ वाली लाल पोल्का डॉट ए-लाइन ड्रेस आइपीएल प्रीति जिंटा के ड्रेस से पूरी तरह मैच नहीं करती है, लेकिन ये प्रीति के मैच वाले ड्रेस से के बेहद करीब है।
प्राइस: 695 रुपये
ये आउटफिट वूनिक पर उपलब्ध है।
लाल पोल्का डॉट ए-लाइन ड्रेस
महिलाओं के लिए ये जूते ऋतिक रोशन की कंपनी HRX के स्टोर व ऑनलाइन मिलते हैं।
प्राइस: 1,499 रुपये
HRX ब्रांड पर उपलब्ध है।
सफेद स्पोर्ट्स जूते