लंदन का लैंघम होटल किसी अन्य होटल के मुकाबले बेहद जुदा है। यहां सेलीब्रिटीज का दिखना एक आम बात है। यह होटल नामी-गिरामी गायकों से लेकर, क्रिकेटरों और फिल्म स्टारों की पहली पसंद है। हालांकि 2014 में इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने होटल स्टाफ से फौरन अपने कमरे को बदलने के लिए कहा। ब्रॉड के साथ उनके साथी क्रिकेटरों बेन स्टोक्स, और भारतीय टीम के कप्तान ने भी यह बात दुहराई थी।
उन्होंने इसके पीछे किसी के साए के होटेल रूम में घूमने की बात कही। ब्रॉड ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘श्रीलंका के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान मुझे कमरा बदलना पड़ा था। मेरा कमरा बहुत गर्म था जिसके कारण मैं सो नहीं पा रहा था। इतने में ही मुझे बाथरूम से पानी टपकने की आवाजें सुनाई दीं। मैंने लाइट ऑन की लेकिन वो आवाज अपने आप बंद हो गई और जब एक बार फिर से मैंने लाइट ऑफ की तो आवाजें फिर से सुनाई देने लगीं। इतनी अजीब-अजीब आवाजें सुनकर मैं बुरी तरह से डर गया।
मैंने फौरन होटल स्टाफ से कमरा बदलने के लिए कहा। मेरी गर्लफ्रेंड बेली भी बहुत डर गई थी। इसी दौरान जब मैं एक रात 1.30 बजे जागा तो मुझे ऐसा महसूस हुआ कि कमरे में कोई है और मेरे मन में अजीब-अजीब से ख्याल आने लगे। मेरे अलावा बेन स्टोक्स को भी इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस होटल के तीसरे फ्लोर पर अक्सर ऐसी समस्याएं देखी गई हैं।
लैंघम होटल को साल 1865 में खोला गया था। यह होटल विश्व की कई नामी-गिरामी हस्तियों की खिदमत कर चुका है। जिनमें मार्क त्वेन, ऑस्कर वाइल्ड और ऑर्थर कॉनन डॉयल शामिल हैं। इस होटल को विश्व के सबसे डरावने होटल के रूप में भी जाना जाता है। रिपोर्ट्स के आधार पर इस होटल का कमरा नंबर 333 भूतानी गतिविधियों का केंद्र है। इस होटल की वेबसाइट में लिखा हुआ है, ‘ साल 1973 में बीबीसी एनाउंसर अलेक्जेंडर-गॉर्डन इस होटेल में ठहरे हुए थे।
इसी बीच वह आधी रात को एकदम से जग उठे। उन्होंने देखा कि एक चमकदार गेंद ने धीरे-धीरे एक व्यक्ति का रूप ले लिया जो विक्टोरियन इवनिंग कपड़े पहने हुए थे। एनाउंसर ने भूत से पूछा कि वह क्या चाहता है? उसके इतना कहते ही अपने कटे हुए पैरों के साथ लगभग दो फीट हवा में उड़ता हुआ वह धीरे-धीरे एनाउंसर की ओर बढ़ने लगा। इसी बीच एनउसर उठा और वहां से भाग खड़ा हुआ।