बीते मंगलवार रात दिल्ली के ताजमहल होटल में भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर की शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। इस मौके पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पार्टी में शिरकत की। उमेश यादव जहां अपनी पत्नी तान्या यादव के साथ पार्टी में नजर आए। वहीं, बर्थडे बॉय शिखर धवन भी अपनी पत्नी आयशा के साथ पार्टी में शरीक हुए। गौरतलब है कि पिछले महीने के 23 तारीख को भुवनेश्वर कुमार अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नूपुर नागर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। तो चलिए आपको दिखाते हैं भुवी-नूपुर की रिसेप्शन पार्टी की कुछ शानदार तस्वीरें
रिसेप्शन पार्टी के लिए तैयार होती नूपुर नागर। नूपुर को मेकअप आर्टिस्ट दीपिका खैतान ने इस पार्टी के लिए तैयार किया था।
तैयार होती दुल्हन
भुवी-नूपुर समेत टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते मोहम्मद शमी।
सेल्फी ले ले रे
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी इस पार्टी की शोभा बढ़ाते नजर आए।
विराट कोहली
भुवी की पार्टी में जाने के लिए तैयार धवन दंपत्ति।
धवन फैमिली
पार्टी में शरीक होने से पहले कुछ इस अंदाज में नजर आए रविन्द्र जडेजा।
स्टाइलिश राजपूत
दोस्त भुवनेश्वर और भाभी नूपुर के साथ सेल्फी लेते स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा।
चेतेश्वर पुजारा
अपनी पत्नी तान्या के साथ उमेश यादव।
यादव फैमिली