टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें रफ्तार से बात करने का जबरदस्त शौक है। फिर चाहे वो 1400 सीसी वाली हायाबूसा बाइक हो या दमदार इंजन और हाइटेक टैक्नोलॉजी से लैस हाईब्रिड कारें। सचिन तेंदुलकर से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक की बाइक्स और गाड़ियों के प्रति दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। इस फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ गया है टीम इंडिया में हाल ही जगह बनाने वाले युवा स्पिनर अक्षर पटेल का। आईपीएल से टीम इंडिया तक का सफर तय करने वाला यह खिलाड़ी भी महंगी गाड़ियों का शौकीन है। अपने सपनो की उड़ान भरने वाले अक्षर पटेल ने हाल ही में लैंडरोवर कार खरीदी है जो बेहद ही रॉयल और बेमिसाल गाड़ी है। अक्षर ने अपनी नई गाड़ी की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जहां वह एक गुलदस्ते के साथ नज़र आ रहे।

गाड़ी की खासियत
इस गाड़ी की कीमत 40 लाख से लेकर 54 लाख रुपये तक है और इसके पांच अलग-अलग मॉडल्स बाज़ार में उपलब्ध है। ये पैट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में आती है। अक्षर पटेल ने जो गाड़ी खरीदी है वह लैंडरोवर डिस्कवरी की थर्ड जनरेशन कार है। लैंडरोवर एक एसयूवी गाड़ी है जो देखने में बेहद आकर्षित और दमदार लगती है।
गाड़ियों और बाइक्स का शौक रखने वाले भारतीय क्रिकेटर
सचिन तेंदुलकर : टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैदान के बाहर महंगी कार और रफ्तार से बात करने का बहुत शौक है। क्रिकेट की दुनिया में सफल होने के बाद ये गाड़िया इन क्रिकेटरों की सपनों की उड़ान का एक बहुमूल्य हिस्सा होती हैं। इन क्रिकेटरों की फेवरेट गाड़ियों में बीएमडब्लू से लेकर लैम्बोर्गिनी जैसी सुपर कार शामिल हैं। सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने अपने गाड़ियों के प्रति प्यार का इजहार किया था। सचिन के पास बीएमडब्लू आई 8 है जो केवल 2.9 सेकंड में 100 से ऊपर की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा उनके गैराज़ में बीएमडब्लू और मर्सिडिज़ के कई मॉडल्स हैं।

विराट कोहली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास टू सीटर ऑडी आर8 वी10 कार है। आर8 वी10 एक लंबी कार है जिसके कारण यह देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। इसके अलावा उनके पास ऑडी Q7,ऑडी एस 6, टोयोटा फोर्च्युनर और महिंद्रा की डस्टर है।

महेंद्र सिंह धोनी : यह बात तो सब जानते हैं कि धोनी सुपर बाइक्स के बहुत शौकीन हैं और उनके गैराज में कई विदेशी बाइकें शामिल हैं। लेकिन इसके अलावा धोनी को लक्ज़री गाड़ियों का भी बहुत शौक हैं। धोनी के पास दमदार लुक वाली एसयूवी गाड़ी हमर है। हमर के अलावा धोनी के पास जीएमसी सीएरा, पोर्श 911, ऑडी Q7,महिंद्र स्कोर्पियो, मित्शूबिशी पजेरो भी है।
