विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का दूसरी रिसेप्शन पार्टी शुरु हो चुकी है। रिसेप्शन पार्टी मुंबई के लोउर परेल इलाके में स्थित ‘द सेंट रेजिस होटल’ में आयोजित की गई है। इस रिसेप्शन में करीब 300 मेहमान शामिल होंगे, जिनमें फिल्मी जगत के अलावा बिजनेस, राजनीति और क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियां भी शिरकत करेंगी। खबरों के मुताबिक़, दिन में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा होटल पहुंच चुके हैं। इस मौके टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी सूट-बूट पहने पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कोच और क्रिकेटर संदीप पाटिल भी इस पार्टी में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।
संदीप पाटिल और उनकी पत्नी
टीम इंडिया के मध्य क्रम बल्लेबाज़ मनीष पांडे चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव के संग रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। कुलदीप इस दौरान जहां मेहरुन रंग के फुल लेंथ सूट पहने नज़र आए वहीं मनीष पांडे रफ एंड टफ लुक में किलर लुक्स में दिखे।
कुलदीप यादव के साथ मनीष पांडे
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह टक्सिडो सूट में अपना जलवा बिखेरते।
रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव अपनी पत्नी तान्या यादव के बंद गला कोट में किसी स्टार से कम नहीं दिख रहे थे।
उमेश यादव अपनी पत्नी तान्या यादव के साथ
विराट कोहली के भाई विकाश कोहली पूरे परिवार के साथ फैमली फोटो के पोज़ देते।
विराट कोहली का परिवार
टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकत और आर अश्विन पोज़ देते हुए।
टीम इंडिया की तिकड़ी
टीम इंडिया के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर अपनी पत्नी के साथ विराट-अनुष्का को शुभकामनाएं देने पहुंचे।
अपनी पत्नी के साथ सुनील गावास्कर
टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ कहे जाने वाले वीरु पाजी ब्लैक सूट में अपना जलवा बिखेरते हुए।
वीरु पाजी
रिसेप्शन के दौरान हाल में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले नेहरा’जी’ के साथ सिक्सर किंग युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने शानदार एंट्री ली।
नेहरा, युवी और भज्जी
पार्टी में पहुंचने के बाद टीम इंडिया के सभी स्पिनरों – बाएं से रविंद्र जडे़जा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अक्सर पटेल ने फोटो खिंचवाई।
विराट-अनुष्का के साथ भारतीय टीम का स्पिन अटैक
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ बहुत ही डैशिंग लुक में नज़र आए।
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ शादी रचाने वाले जहीर खान यहां भी अपनी बेटर हॉफ के साथ बेहद हैंडसम लग रहे थे।
जहीर खान और सागरिका