क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी भारत की इस वक्त की सबसे हॉट फेवरेट जोड़ी है। हर तरफ इनके ही चर्चे हैं। लेकिन अगर अनुष्का कोहली के साथ नहीं होतो तो फिर कौन होता उनके साथ।
तमन्ना –
अफवाहे उड़ी थी कि दोनों रिलेशनशिप में थे। हालांकि कभी ऐसी बातें सामने नहीं आई लेकिन एक एड में साथ दिखे थे।
virat-tamanna
नीरजा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली सोनम कपूर ने एक वक्त कहा था कि इंडियन टीम में वो कोहली को सबसे हॉट मानती हैं। क्या ये कोई इशारा है ? अगर नहीं भी तो ये जोड़ी कैसी है ?
Virat-Sonam
इलियाना डी’क्रूज –
बर्फी फेम इलियाना डी’क्रूज एक एड में कोहली के साथ दिखीं थी दोनों की जोड़ी भी ऑन स्क्रीन अच्छी लगी थी। आपके लिए ये जोड़ी कैसी रहेगी।
Virat Kohli and Ileana
दीपिका –
सॉरी रणवीर सिंह, क्योंकि अनुष्का पहले रणवीर की गर्लफ्रैन्ड थी और अब दीपिक भी… नहीं.. लेकिन अगर ऐसा हो तो आपको ये जोड़ी कैसी लगेगी ?
Virat and Deepika