हार्दिक पांड्या और केएल राहुल द्वारा टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में की गईं टिप्पणियों पर गरमाया विवाद मानो थमने का नाम नहीं ले रहा है। हार्दिक ने एक टीवी शो में महिलाओं को लेकर अपमानजनक बातें कही थीं जिसके बाद उठे विवाद के मद्देनजर प्रशासकों की समिति के चीफ विनोद राय ने गुरुवार को हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर दो वनडे मैचों पर बैन लगाने की सिफारिश की है। इसके साथ ही सीओए मेंबर डियाना इडुल्जी ने ये मामला बीसीसीआई की लीगल सेल को भेजा है। हालाँकि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओए ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा था जिसके जवाब में हार्दिक ने कहा था कि उन्हें उस बात का अफसोस है और फिर ऐसा कभी नहीं करेंगे।
इस पूरे मामले में विनोद राय ने कहा, “मैं हार्दिक पांड्या के जवाब से संतुष्ट नहीं हूं और मैंने दोनों खिलाड़ियों के लिए दो मैच का बैन लगाने की सिफारिश की है। फिलहाल अंतिम फैसला डियाना के कहने पर ही लिया जाएगा”। राय ने आगे कहा कि “डियाना ने कहा दोनों पर बैन लगाने के लिए लीगल मदद शुरू की है। निश्चित तौर पर जब उनकी हामी के बाद ही फैसला ले लिया जाएगा। जहां तक मैं बात करूं तो वो कॉमेंट बड़े बेतुके थे, जिन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता”।
कप्तान विराट कोहली ने नहीं किया पांड्या के बयान का समर्थन
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के इस चर्चित विवाद में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पांड्या के बयान का समर्थन नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होने और जिम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते हम उनके बयान और विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते। वह उनके निजी विचार हैं”। कोहली ने यह भी साफ किया कि “दोनों को टीम में लेने का फैसला सीओए के निर्णय के बाद ही लिया जाएगा”। भारत शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा।
आपको बता दें हार्दिक पांड्या और केएल राहुल कॉफी विद करण शो में गए थे, जहां उन्होंने महिलाओं को लेकर निम्नस्तर की बयानबाजी की थी। पांड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने की बात स्वीकारी थी और अपने परिवार को लेकर कुछ ऐसी बातें कही थी जी सार्वजानिक तौर नहीं कहनी जानी चाहिए थी। जिसके बाद उनकी बयानबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल उठा था। पांड्या की टिप्पणी को महिला विरोधी करार दिया गया और इसकी चौतरफा निंदा होने लगी।
हालाँकि हार्दिक ने इस मामले में खेद प्रकट कते हुए ट्वीट करके सार्वजानिक तौर पर माफ़ी भी मांगी थी। लेकिन प्रसंशक की भरी नाराज़गी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। ध्यान देने वाली बात है कि हार्दिक के साथ केएल राहुल भी इस शो पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने इस शो कोई विवादित बयान नहीं दिया था, फिर भी उनका नाम भी इस विवाद में जबरन घसीटा जा रहा हैं।
गौरतलब है कि इस मामले को बढ़ता देख हॉटस्टार ने कॉफी विथ करण के उस एपिसोड को हटा दिया है जिसमें हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने शिरकत की थी।